बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को नपुंसक कहने पर सफाई दी है। उन्होंने कहा- मैंने जेटली को नपुंसक नहीं कहा। मेरा टि्वटर अकाउंट हैक हो गया था। आपको बता दें कि सोमवार को कीर्ति आजाद के टि्वटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया था जिसमें, जेटली को नपुंसक बताया गया था। उनके अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा गया था- ”मेरी जिंदगी को खतरा है। कई सारी एजेंसियों के लोग मेरे घर आ रहे हैं। डियर @arunjaitley डरता नहीं हूं नपुंसक।”
जब यह ट्वीट वायरल हो गया, तब कीर्ति आजाद ने एक और ट्वीट किया और लिखा- KirtiAzadMP
My A/C is hacked statement on @arunjaitley as napunsak is not my tweet
कीर्ति आजाद काफी समय से डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाते रहे हैं।
‘ I was visited at home by so many agencies to take precaution against threat to my life. Dear @arunjaitley darta nahin hoon napunsako se
— Kirti Azad (@KirtiAzadMP) December 21, 2015
My A/C is hacked statement on @arunjaitley as napunsak is not my tweet — Kirti Azad (@KirtiAzadMP) December 21, 2015