दिल्ली की टीम में कौन से चेहरे शामिल होंगे। यह फैसला अब राज्यसभा व निगम के चुनावों के बाद नए चेहरों का चुनाव होगा। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में प्रदेशाध्यक्ष के पद पर आदेश गुप्ता को कार्यभार सौंपा है। कामकाज संभालने के बाद वे हमलावर तरीके से हर दिन बतौर विपक्ष दिल्ली सरकार पर हमले भी कर रहे हैं और सुझाव भी भेज रहे हैं। लेकिन उनकी टीम का फैसला अभी तक नहीं हुआ है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता सप्ताह भर में इस टीम पर आखिरी निर्णय होने की उम्मीद जता रहे हैं । हालांकि सूत्र बताते हैं कि राज्य सभा की सीट और निगम के अहम पदों के निर्णय के बाद ही इस पर आखिरी फैसला होगा। इस में केंद्र से तैनात किए गए नेताओं की अहम भूमिका रहेगी। सामान्य तौर पर अध्यक्ष ही अपनी टीम का फैसला लेते रहे है। लेकिन इस बार दिल्ली की सहायता के लिए प्रभारी समेत दो नेता भी मैदान में उतारे गए हैं। इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण सिंह और विजया राहटकर शामिल हैं।
दिल्ली में सबसे पहले निगम के पदों के लिए चुनाव होने हैं क्योंकि इन पदों के लिए 17 जून से प्रक्रिया शुरू होनी है। इसलिए पार्टी को विभिन्न पदों के लिए 16 जून तक ही फैसला लेना होगा। निगम में सबसे अहम पद महापौर का होता है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी में इस पद के लिए पूर्वी दिल्ली में पार्षद निर्मल जैन, प्रमोद गुप्ता और सतपाल का नाम चल रहा है जबकि दक्षिणी दिल्ली में कमलेश शुक्ला, तुलसी जोशी और कमलजीत सहरावत मैदान में है।
उत्तरी दिल्ली में महापौर पद के लिए योगेंद्र चंदोलिया, तिलकराज कटारिया, योगेश शर्मा का नाम बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त निगम के अन्य पद जैसे उपमहापौर, स्थाई समिति अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए भी नेताओं की दौड़ शुरू हो गई है। इसके बाद 19 जून को राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। संभावना जताई जा रही है कि इस बार नए अध्यक्ष की तरह ही टीम में भी बड़ी संख्या में नए चेहरे नजर आएंगे। इनके साथ ही निगम चुनाव के लिए जमीनी माहौल तैयार करने की कोशिश होगी।