उत्तर प्रदेश में शनिवार को विधान परिषद की 36 में से 27 सीटों पर मतदान हुए। बाकी बची नौ सीटों पर बीजेपी के अलावा किसी दूसरी पार्टी के प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं। ऐसे में उनका निर्विरोध निर्वाचन होना तय माना जा रहा है। वहीं वोटिंग के दौरान गाजीपुर जिले के सादात ब्लॉक पर महिला प्रधान शशि यादव ने वोटिंग के दौरान फर्जीवाड़े का आरोप लगाया।

महिला का आरोप है कि पोलिंग सेंटर के अंदर मौजूद लोग मतदाताओं को मर्जी से वोट नहीं डालने दे रहे हैं और दबंग तरीके से फर्जी वोट डाल रहे है।

बता दें कि इससे जुड़ा एक वीडियो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि दो महिलाएं फर्जी वोटिंग की शिकायत कर रही है। एक महिला कहती दिख रही है कि अंदर बैठे लोगों ने मतदान की पर्ची हमसे ले ली और पूछा कि किसे वोट डाल रही हो।

बता दें कि वीडियो में शशि यादव ने दावा किया वो सादात ब्लॉक के बड़े गांव की प्रधान हैं। महिला ने कहा, “अंदर हमसे एक महिला द्वारा पर्ची लेने की कोशिश की गई। लेकिन हमने मना कर दिया। इसके बाद वो हमारे वोट डालने के बाद पर्ची देखने लगी कि किसे वोट दिया।” महिला ने कहा कि ये उनका अधिकार नहीं है।

वहीं इसका वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने इसे घोर आपत्तिजनक और निंदनीय कहा है। उन्होंने लिखा, “सही मायनों में ‘स्वच्छता अभियान’ की सबसे अधिक आवश्यकता लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया को सत्ता की कलुषता से बचाने में है।”

बता दें कि एमएलसी चुनाव के बीच सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर में अपने मत का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान के बाद ट्वीट कर कहा, “‘नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण और सुशासन की विजय हेतु उत्तर प्रदेश स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव में गोरखपुर में मतदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।”

इसके अलावा सीएम योगी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि एक सत्तारूढ़ दल को विधान परिषद में लगभग 4 दशकों के बाद बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में लोककल्याणकारी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए राज्य के दोनों सदनों में एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलना जरूरी है।