राजधानी में दलदली रोड क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने गुरुवार सुबह गोली मारकर भाजपा की पटना इकाई के महासचिव अविनाश कुमार की हत्या कर दी। यह वारदात उनके घर के पास हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अविनाश गुरुवार सुबह जब सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे तभी उनके घर के पास हमलावरों ने उन पर गोलीबारी की जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने अविनाश के घर के पास स्थित एक मंदिर में लगे सीसीटीवी की फुटेज हासिल कर ली है, जिसमें इस हमले की तस्वीरें कैद हैं।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव और पुलिस अधीक्षक (नगर) चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
फुटेज में एक व्यक्ति अविनाश पर गोली चलाने के क्रम में गिरते हुए देखा गया। इसमें दिखता है कि जब अविनाश गिर पड़े तो एक अन्य अपराधी ने करीब से उनके सिर में गोली मार दी और उसके बाद तीनों दौड़ते हुए फरार हो गए। इस वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया और धरना दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन सहित भाजपा के कई अन्य नेता अविनाश के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया। नितिन ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र भ्रमण के लिए अविनाश गुरुवार सुबह उनके पास आने वाले थे कि तभी उन्हें सुबह 6:30 बजे गोली मारकर उनकी हत्या कर दिए जाने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अविनाश की हत्या में शामिल अपराधियों को 48 घंटे के भीतर पकड़ लेने का भरोसा दिलाया है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो नगर में और राज्य में कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर वे और उनके पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।
