देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। भारत में आज लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है। लॉकडाउन के चलते आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन समाज का एक तबका ऐसा भी है जो इस लॉकडाउन की वजह से भूखा सो रहा है। पैसे की कमी की वजह से दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों को एक टाइम का भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गरीबों को ‘मोदी किट’ बांटेगी। इस किट में राशन के साथ-साथ रोज इस्तेमाल होने वाला सामान होगा।
टीवी चैनल एबीपी न्यूज़ के मुताबिक ‘मोदी किट’ में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, एक किलो दाल, मसाला, चाय पत्ती, बिस्किट और तेल साबुन होगा। लॉकडाउन के दौरान बीजेपी ने ये फैसला लिया है कि वह गरीब लोगो तक इस किट को बांटेगी।
Coronavirus in India Latest LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइवे अपडेट
इससे पहले सरकार ने गरीबों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा था कि इस पैकेज की मदद से पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत लॉकडाउन से प्रभावित गरीब तबके के लोगों की मदद करेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के 80 करोड़ गरीबों को प्रति माह 6 किलोग्राम अतिरिक्त राशन मुफ्त में भी देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि अब तक 5 किलो गेहूं या चावल प्रति गरीब व्यक्ति को सब्सिडी पर मुहैया कराया जाता था, अब 5 किलो राशन अतिरिक्त मिलेगा यानी देश के 80 करोड़ गरीबों को जून के महीने तक 10 किलो सरकारी राशन मिलेगा।
देश कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 724 पर पहुंच गई है। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर देश में अब तक 17 लोगों ने दम तोड़ दिया है। हालांकि देश में 50 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। भारत में लॉकडाउन के बाद भी कुछ लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कमी देखी गई है। लेकिन अभी भी कई लोग अपने घरों में नहीं रह रहे हैं और सड़कों पर बिना वजह निकल रहे हैं। केंद्र और सरकारें लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही हैं।
