BJP sweeps UT polls: देशभर में बिहार चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। इस बीच, बीजेपी के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दादरा नगर हवेली और दमन-दीव संघ शासित प्रदेश में 5 नवंबर को हुए स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए कुल 122 सीटों में से 107 पर जीत हासिल की है। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का इस चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन रहा। वह सिर्फ दो सीटों पर सिमट गई।
दमन जिला पंचायत में बीजेपी की बड़ी जीत
दमन जिला पंचायत की 16 सीटों में से 10 पर बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी थी, यानी वहां उसे मुकाबला तक नहीं करना पड़ा।
बाकी बची 6 सीटों पर हुए चुनावों में बीजेपी ने 5 सीटें जीतीं, जबकि 1 सीट निर्दलीय प्रत्याशी धर्मिष्ठा पटेल के खाते में गई। दमन नगर परिषद की 15 सीटों में से 12 पर बीजेपी निर्विरोध विजयी रही। बाकी 3 सीटों में से 2 पर बीजेपी और 1 पर निर्दलीय उम्मीदवार जयंतीलाल मित्तल ने जीत दर्ज की।
दादरा नगर हवेली में बीजेपी का दबदबा
दादरा नगर हवेली जिला पंचायत की 26 सीटों में से 17 पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत हासिल की। बाकी 9 सीटों पर जब मतदान हुआ, तो 7 सीटें बीजेपी के खाते में, जबकि 2 सीटें कांग्रेस उम्मीदवारों सुरेशभाई रतिया और अमितभाई वर्धन को मिलीं।
दीव जिले में भी बीजेपी का जलवा
दीव जिला पंचायत की 8 सीटों में से 5 पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत हासिल की। शेष सीटों पर भी मतदान के बाद बीजेपी ने विजय प्राप्त की। दमन नगर परिषद में पार्टी ने 15 में से 14 सीटें जीतकर अप्रत्याशित परिणाम दर्ज किए। वहीं, दमन ग्राम पंचायत की 16 सीटों में से 15 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया।
सिलवासा नगर परिषद में पार्टी ने सभी 15 सीटों पर जीत हासिल की। इसके अलावा, 26 ग्राम पंचायत सीटों में से 16 पर बीजेपी के उम्मीदवार विजयी रहे। बाकी सीटें कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों और निर्दलीयों के खाते में गईं।
2020 की तुलना में और बेहतर प्रदर्शन
अगर 2020 के स्थानीय निकाय चुनावों की बात करें, तो उस समय बीजेपी ने दमन जिला पंचायत में 16 में से 11 सीटें, दमन नगर परिषद में 15 में से 10 सीटें, और सिलवासा नगर परिषद में 15 में से 14 सीटें जीती थीं। पिछले चुनाव में दादरा नगर हवेली जिला पंचायत की सभी सीटें बीजेपी के कब्जे में आई थीं। यह इसलिए संभव हुआ था क्योंकि जेडीयू के निर्वाचित सदस्य बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे।
इस बार बीजेपी ने अपना प्रदर्शन और बेहतर किया है। लगभग सभी निकायों में पूर्ण बहुमत हासिल कर पार्टी ने संघ राज्य क्षेत्र में अपना जनाधार और मजबूत कर लिया है।
