भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश से वित्त मंत्री अरुण जेटली को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। मध्य प्रदेश की दो सीटों के लिए थावर चंद गहलोत और उर्जा मंत्री धर्मेद्र प्रधान के नाम का ऐलान किया गया है। गुजरात की बात करें तो वहां की दो सीटों के लिए मनसुख लाल मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। हिमाचल प्रदेश से स्वास्थ मंत्री जे पी नड्डा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गय़ा है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को बिहार के रास्ते राज्यसभा भेजने का तय हुआ है तो वहीं राजस्थान से भूपेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।
चुनाव आयोग ने अलग-अलग राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख 23 मार्च रखी है। वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 12 मार्च तय की गई है। 15 मार्च तक नामांकन वापस लिया जा सकता है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश से 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है तचो वहीं महाराष्ट्र और बिहार से 6-6 सदस्यों का चुनाव होना है। मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से 5-5 तो ओडिशा, राजस्थान, आँध्र प्रदेश और तेलंगाना से 3-3 सीटों के लिए चुनाव होना है।
इससे पहले यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को उम्मीदवार बनाया है। पहले चर्चा थी कि नरेश अग्रवाल को राज्यसभा का टिकट दिया जा सकता है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी भीमराव अंबेडकर को अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां भी ये कहा जा रहा था कि शायत पार्टी सुप्रीमो मायावती खुद को राज्यसभा भेजने की कोशिश कर सकती हैं।

