भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक चाय वेंडर जीववर्धन चौहान को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है। बीजेपी की इस घोषणा के बारे में जब जीववर्धन चौहान को जानकारी मिली तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। वह अपने साथियों के साथ जब बाइक पर सवार होकर पार्टी ऑफिस पहुंचे तो वहां अन्य नेताओं द्वारा किए गए स्वागत के बाद उन्हें यकीन आया। रायगढ़ में जीववर्धन चौहान का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार जानकी काटजू से होगा।
जीववर्धन चौहान संघ के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। मीडिया से बातचीत में जीववर्धन चौहान ने कहा कि उन्हें पहले तो इस खबर पर यकीन ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “सबसे पहले मुझे सूचना मिली तो मैं विश्वास नहीं कर पा रहा था कि चाय बेचने वाले को रायगढ़ महापौर का टिकट मिला है।मैं लंबे समय तक संघ में लंबे समय से काम करता रहा हूं। बीजेपी संगठन में भी काम करता रहा हूं। मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि एक चाय बेचने वाले के ऊपर विश्वास करके बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी बनाया जाएगा। मैं संघ के सभी प्रमुख लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। बीजेपी के प्रमुख लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।”
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सभी 10 मेयर पदों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल कांग्रेस ने सोमवार को राज्य में सभी 10 महापौर पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राज्य में अगले महीने अन्य नगरीय निकायों के साथ महापौर पद के लिए मतदान होगा।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पार्टी ने निवर्तमान महापौर डॉक्टर अजय तिर्की को अंबिकापुर से, पूर्व विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल को चिरमिरी से, दीप्ति प्रमोद दुबे को रायपुर से, दो बार की पूर्व पार्षद प्रेमलता पोषण साहू को दुर्ग से, प्रमोद नायक को बिलासपुर से और ऊषा तिवारी को कोरबा से चुनाव मैदान में उतारा है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रभारी महासचिव (संगठन और प्रशासन) मलकीत सिंह गैंदू जगदलपुर में महापौर पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार हैं, निवर्तमान महापौर जानकी काटजू रायगढ़ में, निखिल द्विवेदी राजनांदगांव में और विजय गोलछा धमतरी में महापौर पद के उम्मीदवार हैं।
ये भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election- चंडीगढ़ के मेयर पद के अधिकारी को CJI की तीखी पूछताछ का सामना करना पड़ा?