भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह एम्स से डिस्चार्ज हो गए हैं। शाह स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे। बताया जा रहा है कि जांच में अमित शाह एच1एन1 वायरस के मिशिगन स्ट्रेन पीड़ित मिले थे। अमित शाह को एम्स के डॅाक्टरों ने 15 दिन तक आइसोलेशन में रखने की सलाह दी थी। इसकी जानकारी सांसद अनिल बलूनी ने दी। शाह का इलाज एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में किया जा रहा था।

बता दें कि, 16 जनवरी को अमित शाह ने ट्विटर पर स्वाइन फ्लू की जानकारी देते हुए लिखा था कि, ‘मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा’। अमित शाह के इस ट्वीट के तुरंत बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट के जरिए ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।

शाह के ट्वीट के बाद इस पर कांग्रेस नेता हरि प्रसाद ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, ‘शाह को सुअर का जुकाम हुआ है। उन्हें कर्नाटक का श्राप लगा है। कर्नाटक में और हाथ लगाने से उसकी (अमित शाह) तबीयत और खराब हो जाएगी।’ हालांकि वह इस बयान पर वह विवाद होने के बाद भी कामय रहे थे। इस बयान के बाद भी उन्होंने शुक्रवार (18 जनवरी) को कहा था कि, हरिप्रसाद ने शुक्रवार को फिर बयान जारी करते हुए कहा, मुझे इस बात की रिपोर्ट मिली कि ‘अमित शाह को कोई फ्लू नहीं हुआ है। अमित शाह फ्लू के कारण एम्स में भर्ती नहीं हुए हैं। हम भी कई लोगों को एम्स में लोगों को जानते हैं। मुझे पूरी जानकारी निकालने दीजिए। जिन्हें लेकर मैं सामने आऊंगा’।