बीजेपी पार्टी ने राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम को हटाने की बात से अपने आप को किनारे कर लिया गया है। बुधवार (22 जून) को स्वामी ने ट्वीट करके अरविंद सुब्रमण्यम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी।

बीजपी की तरफ से जारी बयान करके स्वामी के बयान को उनकी निजी राय बताकर पल्ला झाड़ लिया गया है। बीजेपी ने कहा, ‘पार्टी को इस बयान से कोई लेना देना नहीं है। वह उनके निजी विचार हैं।’

22 जून की सुबह स्वामी ने ट्वीट करके अरविंद सुब्रमण्यम पर आरोप लगाए थे कि वह भारत के खिलाफ काम करते हैं। सांसद बनने के बाद स्वामी पहले से भी ज्यादा मुखर दिखाई देते हैं। सांसद बनते ही उन्होंने रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधा था। स्वामी ने आरोप लगाया था कि राजन भारत के पक्ष में नीतियां नहीं बनाते हैं।

क्या था मामला, यहां पढ़ें

इसके बाद दिल्ली से सांसद महेश गिरि के केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठने पर उन्होंने कहा था कि रघुराम राजन के बाद अब केजरीवाल का नंबर है।