लोकसभा में सोमवार (8 अगस्त) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक सांसद खुद पूछे गए सवाल को ही भूल गए। उन्हें लोकसभा स्पीकर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी सवाल याद दिलाने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें कुछ याद ही नहीं आया। जिस सांसद के साथ यह हुआ उनका नाम राम चरित्र निषाद है। वह उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से बीजेपी पार्टी की तरफ से सासंद हैं। दरअसल, हुआ यह था कि प्रश्न काल के दौरान सुमित्रा महाजन ने सांसद राम चरित्र का नाम लिया और उनसे उनका सवाल पूछने को कहा। लेकिन निषाद को अपना सवाल ध्यान ही नहीं था। हालांकि, महाजन ने उन्हें बताया भी कि चाय के उत्पादन से जुड़ा जो सवाल जो उन्होंने भेजा था वह पूछना है, लेकिन निषाद को फिर भी कुछ भी ध्यान नहीं आया। इसपर महाजन ने निषाद से कहा, ‘क्या आपको याद है कि आप क्या पूछना चाहते थे? क्या आपको ध्यान नहीं कि आपको कुछ पूछना था? ‘

इसपर निषाद पहले तो संकोच करते हुए कुछ बोले नहीं, लेकिन फिर ज्यादा वक्त ना बर्बाद करते हुए उन्होंने कह दिया कि हां उन्हें सवाल याद नहीं है। इसके बाद महाजन के कार्रवाई आगे बढ़ा दी। निषाद यूपी में बीजेपी के प्रमुख चेहरे हैं। वह 52 साल के हैं। राम चरित्र साल 2015 में गोरखपुर में निषाद आंदोलन के लिए हुए प्रदर्शन के खिलाफ खड़े थे। उन्होंने उस जगह का दौरा भी किया था जहां प्रदर्शन के चलते एक शख्स की मौत हो गई थी।