समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर विवादित बयान दिया। उसके बाद से देशभर में हंगामा मचा हुआ है। सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार बताया था। अब बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने राणा सांगा की जमकर तारीफ की है और रामजीलाल सुमन से माफी की मांग की है।
राणा सांगा स्वाभिमान और स्वतंत्रता का प्रतीक- कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कहा, “राणा सांगा संपूर्ण भारतवर्ष के लिए स्वाभिमान और स्वतंत्रता का प्रतीक हैं। यह वह योद्धा हैं जिनकी वजह से आज हमारा वजूद है। महाराणा प्रताप जी खुद कहते हैं कि राणा सांगा उनकी प्रेरणा रहे हैं। क्षत्रिय समाज के लिए राणा सांगा बहुत बड़ी धरोहर हैं। देश में इस तरह की भावना लाना, क्रोध लाना, बंटवारे की भावना लाना गलत है।”
कंगना रनौत ने कहा कि यह कहीं नहीं लिखा है कि राणा सांगा ने किसी प्रकार का देशद्रोह किया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर इतिहास में कहीं भी कुछ नहीं लिखा है, तो ऐसी बातों का जिक्र नहीं होना चाहिए। कंगना ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने देश के लिए बहुत खून दिया और उसका मान रखना चाहिए।”
जब बाबर ने शराब छोड़ने की कसमें खाई… महाराणा सांगा के साथ वो युद्ध जिसमें छूटे थे मुगल के पसीने
‘रामजीलाल सुमन की नाक दुनिया में कट गई’
इसके बाद पत्रकारों ने कंगना रनौत से पूछा कि क्या रामजीलाल सुमन को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने इनकार कर दिया है? इस पर कंगना रनौत ने कहा, “रामजीलाल सुमन की नाक दुनिया में कट गई है। उनकी क्रेडिबिलिटी कुछ नहीं बची है। अगर वह माफी मांगे भी तो कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उन्होंने इतने बड़े योद्धा का अपमान किया है। लेकिन हम चाहते हैं कि हमारे योद्धा को पूरा सम्मान मिले। महाराणा प्रताप कहते थे कि हमारे लिए राणा सांगा रोल मॉडल हैं और हमारे लिए भी वह रोल मॉडल हैं। उनके नाम पर कोई कीचड़ नहीं चाहिए।”
क्या कहा था रामजी लाल सुमन ने?
रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए। उन्होंने कहा था कि अगर हम बाबर की आलोचना करते हैं तो हम राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते? रामजी लाल सुमन ने कहा था कि भाजपा के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, आखिर बाबर को कौन लाया। उन्होंने कहा था कि इब्राहिम लोधी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा हिंदुस्तान में लाया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो फिर तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।