प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (10 अप्रैल) बिहार में 12 हजार हॉर्सपावर के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव रेल इंजन का उद्घाटन करेंगे। मोतिहारी में वह इस इंजन को हरी झंडी दिखाने के साथ कई रेल योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। लेकिन पीएम के उद्घाटन के बाद भी इंजन और उसकी बोगियों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगदंबिका पाल उत्तर प्रदेश स्थित अपने संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज से हरी झंडी दिखाएंगे। भाजपा सांसद ने इस हमसफर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए रेल मंत्रालय से खास तौर पर दरख्वास्त की थी।
भाजपा सांसद की इस दरख्वास्त पर रेलवे अधिकारियों ने अपनी हामी भरी है। मधेपुरा में निर्मित यह हमसफर ट्रेन जगदंबिका पाल के संसदीय क्षेत्र स्थित स्टेशन डुमरियागंज तकरीबन सुबह पांच बजे पहुंचेगी। हालांकि, पाल को इस बात पर कोई एतराज नहीं है कि उन्हें भोर में ट्रेन को हरी झंडी दिखानी पड़ेगी।
आपको बता दें कि पीएम जिस इंजन का उद्घाटन करेंगे, वह अब तक देश का सबसे शक्तिशाली रेल इंजन बताया जा रहा है। फ्रांस मूल की कंपनी ऑल्स्टॉम के साथ मिलकर उसे मधेपुरा में तैयार किया गया है। साथ ही रेल इंजन कारखाना भी बनाया गया है, जिसे पीएम देश को समर्पित करेंगे। 12 हजार हॉर्सपावर के इंजन से ट्रेनों की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो जाएगी। मालगाड़ियों के परिचालन में भी सुधार आने की गुंजाइश है।
भारत इस इंजन को हासिल कर उन देशों की सूची में शामिल हो जाएगा, जिनके पास इस या इससे अधिक क्षमता वाले रेल इंजन हैं। फिलहाल, इन देशों की फेहरिस्त में रूस, चीन, फ्रांस और जर्मनी सरीखे देशों में नाम हैं। यह परियोजना तैयार करने में लगभग 1300 करोड़ रुपए का खर्च आता है।

