रविवार को कर्नाटक के बेलगावी में सेक्स सीडी कांड में फंसे बीजेपी विधायक रमेश जारकीहोली के समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के काफिले पर हमला कर दिया। कर्नाटक पुलिस की मौजूदगी में पूर्व मंत्री व विधायक रमेश जारकीहोली के समर्थकों ने शिव कुमार के काफिले पर जमकर उत्पात मचाया। गनीमत की बात यह रही कि इस हमले में किसी के भी घायल होने की खबर अबतक नहीं आई है।

कर्नाटक की येदुरप्पा सरकार में मंत्री रहे रमेश जारकीहोली का एमएमएस सामने आया था। जिसके बाद रमेश को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था। विधायक रमेश जारकीहोली ने कर्नाटक के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया था। पिछले दिनों सेक्स सीडी मामले में पीड़ित महिला ने पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। मंत्री ने कहा था कि अगर मैं उनकी सारी बातें मानूंगी तो वह मुझे सरकारी नौकरी दिला देंगे। पीड़ित महिला ने कहा कि इसी बहाने पूर्व मंत्री ने उसे घर बुलाकर उसका यौन उत्पीड़न किया और वीडियो भी बना लिया।

गंभीर आरोप लगने के बाद विधायक रमेश जारकीहोली को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था। विधायक रमेश जारकीहोली के ऊपर सेक्स सीडी मामले में आईपीसी और आईटी एक्ट की अलग अलग धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर रमेश जारकीहोली ने शिवकुमार पर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि डीके शिवकुमार मर्द नहीं हैं। वे नपुंसक हैं। अगर वे मर्द होते, तो सीधा मुझसे लड़ते। मुझे एक सेक्स सीडी की साजिश में फंसाकर बदनाम करना कुछ और नहीं, बल्कि उनकी नपुंसकता को दिखाता है।

हालांकि डी के शिवकुमार ने भी विधायक रमेश जारकीहोली के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जारकीहोली हताश हैं। हर दिन वे वही बोलते हैं, जो वे चाहते हैं। वे सरकार में हैं, उनके पास एसआईटी और अफसर हैं। इसलिए उन्हें खुद ही जांच कर कार्रवाई करने दीजिए। 

बता दें कि पिछले दिनों पीड़ित महिला के परिवार वालों ने भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इन सबके के पीछे डी के शिव कुमार का ही हाथ है और वो ही पैसा दे रहे हैं। सेक्स सीडी कांड को लेकर कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों भूचाल मचा हुआ है।