करीब दो साल पहले नाबालिग से बलात्कार के आरोप में पिछले एक साल से जेल में बंद भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर के समर्थन में पार्टी के ही विधायक उतर आए हैं। प्रदेश के हरदोई से भाजपा विधायक आशीष सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सेंगर के समर्थन में बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बीजेपी विधायक कह रहे हैं कि कुलदीप कठिनाईयों से गुजर रहे हैं। वह चाहते हैं कि उनके सहयोगी (सेंगर) जल्द से जल्द जेल से बाहर आएं।

वायरल वीडियो में आशीष सिंह कहते नजर आ रहे हैं, ‘ऐसी कठिनाईयों के दौरे से गुजर रहे हैं हम सबके बीच के अपने भाई आदरणीय कुलदीप सिंह सेंगर जी हम सबके बीच में नहीं हैं। किन्हीं कारणों से इसे समय का कालचक्र कहा जाएगा, लेकिन फिर भी हम सब की शुभकामनाएं उनके (कुलदीप सेंगर) साथ हैं। जितनी भी कठिनाईयां हैं, जितना भी समय खराब है… उन सबसे लड़कर निश्चित रूप से आप सबका नेतृत्व करने आप सबके बीच पहुचेंगे।’

शुक्रवार (1 जुलाई, 2019) को उन्नाव के नजदीक एक पंचायत कार्यक्रम में भाजपा विधायक आशीष सिंह ने यह बातें कहीं। उन्नाव निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर का होम टाउन भी है, जहां उनपर जून 2017 में एक नाबालिग से बलात्कार का आरोप लगा।

बता दें हाल ही में उन्नाव रेप पीड़िता और उनके वकील एक कार एक्सीडेंट में गंभीर हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई। जिस वाहन से कार की टक्कर हुई उसकी नंबर प्लेट पेंट की हुई थी। मौजूदा जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट में घायल हुई उन्नाव पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि ये हादसा नहीं था, बल्कि जेल में बंद विधायक की साजिश थी।

यहां देखें वीडियो-