बीजेपी विधायक संगीत सोम ने पुलिस प्रशासन की रोक के बावजूद शुक्रवार (17 जून) को सरधना से कैराना की अपनी ‘निर्भय यात्रा’ शुरू की थी, पर सरधना में यात्रा के शुरू होते ही पुलिस ने आकर उन्हें यात्रा रोकने का नोटिस दे दिया। इसके बाद संगीत सोम ने वहीं पर यात्रा स्थगित कर दी। इससे पहले यूपी अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा है कि संगीत सोम को पार्टी की ओर से यात्रा के लिए नहीं कहा गया है। सरधाना में सोम के घर के बाहर भारी मात्रा में हथियारबंद लोग जुड़े थे। यात्रा पर निकलने से पहले संगीत सोम ने पत्रकारों से बातचीत की और यात्रा का मकसद और मतलब बताया।
उन्होंने कहा, ‘मैं यूपी के लोगों के साथ खड़ा हूं और उनके लिए लड़ता रहूंगा। अगर कैराना के लोग पलायन कर रहे हैं, तो मैं उनको वापस लाने का हरसंभव प्रयास करूंगा। हम यूपी को कश्मीर नहीं बनने देंगे।’
यात्रा रोकने का बाद संगीत सोम ने कहा, ‘मैंने राज्य सरकार को 15 दिन का नोटिस देते हुए कहा है कि इन 15 दिनों में कैराना से बाहर गए हुए लोगों को वापस लाया जाए।अगर ऐसा नहीं होता तो हम लोगों को फिर से सड़कों पर आना पड़ेगा।’
Read Also: कैराना जाने के लिए भाजपा सांसद संगीत सोम के घर के बाहर हथियार लेकर जुटे समर्थक, लगाए भड़काऊ नारे
पुलिस ने कैराना में धारा 144 लगा रखी है। पुलिस की तरफ से समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान की यात्रा को रास्ते में ही रोक भी दिया।
Read Also: कैराना से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम की निर्भय यात्रा से पल्ला झाड़ लिया है। मोर्य का कहना है कि उनकी तरफ से ऐसी किसी यात्रा को इजाजत नहीं दी गई है। उनके मुताबिक, सोम से कहा भी गया था कि इस यात्रा की कोई जरूरत नहीं है। केशव मोर्य ने कहा, ‘बीजेपी की तरफ से ऐसी कोई ‘निर्भय यात्रा’ नहीं की जा रही है। संगीत सोम से भी कहा गया था कि इसकी कोई जरूरत नहीं है।’