भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर दिए गए अपने एक बयान में कुछ ऐसा कहा है, जिस पर विवाद हो सकता है। दरअसल नरेश अग्रवाल ने अपने एक बयान में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और पार्टी के नेता आजम खान को पार्टी के लिए ‘कोढ़ की तरह’ बता दिया है। उन्होंने कहा कि ‘आजम खान, समाजवादी पार्टी के लिए कोढ़ की तरह हैं। आजम खान जितने बढ़ेंगे, पार्टी खत्म होती जाएगी। यह समाजवादी पार्टी का अंतिम समय चल रहा है। जो पार्टी जनता के साथ नहीं होती, लोग उसका साथ छोड़कर चले जाते हैं।’
नरेश अग्रवाल ने ये भी कहा कि ‘अब सपा के आखिरी दिन और आखिरी सांसें चल रही हैं।’ उल्लेखनीय है कि नरेश अग्रवाल भाजपा में शामिल होने से पहले समाजवादी पार्टी से सांसद रह चुके हैं। नरेश अग्रवाल ने अपने बयान में सपा-बसपा गठबंधन पर भी निशाना साधा। अग्रवाल ने कहा कि ‘लोकसभा चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी के सभी नेता मायावती के चरणों में नतमस्तक हो गए थे, वहीं समाजवादी पार्टी समाप्त हो गई। भाजपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा दोनों समाप्त हो जाएंगी। जब तक मुलायम सिंह जी थे तब पार्टी का प्रदर्शन बेहतर था। 2012 में अखिलेश को गलतफहमी हो गई कि जनादेश उनकी वजह से आया है।’
नरेश अग्रवाल इससे पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। बीते दिनों नरेश अग्रवाल ने हरदोई में एक जनसभा के दौरान सार्वजनिक रुप से स्वीकार किया कि ‘उन्होंने गरीबों को दारू बांटी थी और यह भी कहा कि दारू ही बांटी थी कोई जहर तो नहीं बांटा। गरीब पिएं तो दारू और बड़े पिएं तो अमृत। अग्रवाल ने कहा कि मैं कहता हूं कि एक भी पासी को दारू बनाते हुए मैं पकड़ने नहीं देता हूं। यह उनका कुटीर उद्योग है। उन्हें मजा आता है तो हमें भी मजा आता है।’
उल्लेखनीय है कि नरेश अग्रवाल ने आजम खान पर ऐसे वक्त निशाना साधा है, जब वह कई मुश्किलों से घिरे हैं। जौहल विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन हड़पने के उन पर गंभीर आरोप लगे हैं। इसके अलावा भाजपा नेता जयाप्रदा के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।