ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) प्रमुख ओवैसी के पीएम नरेंद्र मोदी पर मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा की तरफ से पलटवार जारी है। भाजपा नेता गिरिराज सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी के बाद अब महाराष्ट्र से पार्टी के नेता माधव भंडारी ने निशाना साधा है।

भंडारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुसलमानों को किसी ने किरायेदार नहीं कहा है। ओवैसी ने शनिवार को कहा था कि पीएम मोदी 300 सीटें जीतकर मनमानी नहीं कर सकेंगे। ओवैसी ने यह भी कहा था मुसलमान इस देश में किराएदार नहीं, हिस्सेदार हैं। भंडारी ने कहा कि उन्हें सोच समझ कर बोलना चाहिए। उनको किसी ने किरायेदार नहीं कहा लेकिन हिस्सेदारी की भाषा बोलेंगे तो हिस्सेदारी 1947 में दे दी तो मामला खत्म हो गया।

इससे पहले गिरिराज सिंह ने कहा था कि ओवैसी जैसे लोग घृणा फैलाने का काम करते हैं। मैं ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देता। केंद्रीय पशुपालन मंत्री ने कहा कि ये लोग नफरत फैला कर नेता बनना चाहते हैं। गिरिराज सिंह ने एक बार फिर पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का नारा दोहराया।

वहीं ओवैसी के बयान पर मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि कुछ लोग अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं। यह लोग जाति धर्म के नाम पर बेतुकी बाते करते रहते हैं। नकवी ने कहा था कि इस तरह के बातों से किसी को भी फायदा नहीं पहुंचता है।

इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा था कि संविधान हमें अपने धर्म का पालन करने की अनुमति देता। यदि मोदी मंदिर जा सकते हैं तो आप (मुसलमान) भी गर्व से मस्जिद जा सकते हैं। नकवी ने हैदराबाद के मक्का मस्जिद में कहा था कि लोकसभा चुनाव में 300 सीटें जीतकर अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगे।