बीजेपी में कुछ समय पहले शामिल हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा एक बार फिर विवादों में हैं। दरअसल, उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसके बाद लोग उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। कपिल मिश्रा ने टोपी लगाए बुजुर्ग, बुर्का पहने महिला व बच्चों का फोटो ट्वीट किया था। साथ ही, लिखा था कि प्रदूषण घटाने के लिए इन पटाखों को कम करना चाहिए। आरजेडी ने आरोप लगाया कि कपिल सांप्रदायिक घृणा फैला रहे हैं। इसके जवाब में कपिल ने कहा कि वह जनसंख्या नियंत्रण की जरूरत पर जागरूकता फैलाने की कोशिश रहे थे। वहीं, ट्विटर ने दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर इस ट्वीट को हटा दिया।

कपिल मिश्रा ने किया था यह ट्वीट: कपिल मिश्रा ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘‘अगर आप चाहते हैं कि प्रदूषण कम हो तो आपको इन पटाखों को कम करना चाहिए…।’’ इस तस्वीर में एक बुजुर्ग व्यक्ति टोपी लगाए हुए कुछ बच्चों व बुर्का पहने महिला के साथ कतार में खड़ा था।

Hindi News Today, 29 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आरजेडी ने बोला हमला: कपिल मिश्रा के इस ट्वीट पर आरजेडी ने नाराजगी जताई। पार्टी ने आरोप लगाया कि कपिल मिश्रा अपनी ओछी राजनीति के लिए मुस्लिम बच्चों की तुलना प्रदूषण से कर रहे हैं।

कपिल ने किया पलटवार: कपिल मिश्रा ने इस मामले में आरजेडी पर जवाबी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने केवल बच्चों की तस्वीरें पोस्ट की हैं, लेकिन वे इसे मुस्लिम के तौर पर देख रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे ट्वीट में हिंदू और मुस्लिम शामिल नहीं था। अगर यह तस्वीर किसी हिंदू परिवार की होती तो क्या वह इसी तरीके से प्रतिक्रिया देते?’’

ट्विटर ने हटाया ट्वीट: जानकारी के मुताबिक, विवाद बढ़ने के बाद ट्विटर ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने इस मामले में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने का हवाला दिया।