चीनी राजदूत से मुलाकात पर राहुल गांधी की सफाई के बावजूद विवाद थम नहीं रहा है। राहुल पर बयानों के तीर छोड़े हैं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने। कैलाश विजयवर्गीय ने चीनी राजदूत से मुलाकात को संदेश के घेरे में रखा है और राहुल गांधी से कई सवाल किये हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘पहले 19 अक्टूबर 2016, फिर 20 जनवरी 2017 और अब फिर आखिर काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गुपचुप तरीके से चीनी दूतावास जाने की क्या आवश्यकता पड़ती है?’ पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, ‘पर्दे के पीछे कौन सी खिचड़ी पका रहे हैं राहुल गांधी? इन मुलाक़ातों से राष्ट्र की सुरक्षा को कोई गंभीर खतरा तो उत्पन्न नही होने वाला?’ अपने आखिरी ट्वीट में कैलाश विजयवर्गीय लिखते हैं कि, ‘आखिर राहुल गांधी की चीन दूतावास से इन मुलाकातों का मकसद क्या है? देश जवाब माँग रहा है, और कांग्रेस को देश को सच बताना ही चाहिये।’
19-Oct-16, 20-Jan-17 और अब फिर…
आखिर काँग्रेस उपाध्यक्ष Rahul Gandhi को गुपचुप तरीके से चीनी दूतावास जाने की क्या आवश्यकता पड़ती है??? 1/3 pic.twitter.com/NjVTMpJ1VD— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 10, 2017
पर्दे के पीछे कौन सी खिचड़ी पका रहे हैं Rahul Gandhi??
इन मुलाक़ातों से राष्ट्र की सुरक्षा को कोई गंभीर खतरा तो उत्पन्न नही होने वाला?
2/3 pic.twitter.com/dW9fjiFKkf— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 10, 2017
आखिर Rahul Gandhi की चीन दूतावास से इन मुलाकातों का मकसद क्या है???
देश जवाब माँग रहा है…
और काँग्रेस को देश को सच बताना ही चाहिये।
3/3 pic.twitter.com/uRQTkc1xQl— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 10, 2017
इधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडु ने कहा है कि यदि कांग्रेस का एक नेता चीनी राजदूत से मिलता है तो इसमें रहस्य क्या है? कांग्रेस पहले इसे छुपा क्यों रही थी और फिर बाद में सफाई देते फिर रही है। बता दें कि कांग्रेस ने पहले इस मुलाकात से इनकार किया था, बाद में फिर पार्टी नेता ने रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने चीनी राजदूत से मुलाकात की है, उन्होंने कहा कि राहुल ने ना सिर्फ चीनी राजदूत बल्कि भूटान के राजदूत और पूर्व सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से भी है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस मुद्दे को सनसनीखेज बनाने की जरूरत नहीं है।
If a Cong leader has met with Chinese Ambassador what is secret about it? Why should they try to hide it&later give explanations?:V Naidu pic.twitter.com/fjIliizBdl
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
बाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि उन्हें ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर उन्हें जानकारी रखने की जरूरत होती है। राहुल ने कहा कि अगर केन्द्र को मेरे चीनी राजदूत से मुलाकात की इतनी ही चिंता है तो केन्द्र को ये बताना चाहिए कि क्यों तीन मंत्री चीन में मेहमाननवाजी का मजा ले रहे हैं जब सीमा पर विवाद पर चल रहा है।