बीजेपी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम के मेयर पद के लिए वीवी राजेश को उम्मीदवार बनाया है। तिरुवनंतपुरम केरल में बीजेपी के द्वारा जीता गया पहला नगर निगम है। एनडीए ने सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ को शिकस्त देकर तिरुवनंतपुरम निगम पर लगातार 45 सालों से चल रहे वाम दलों के शासन का अंत कर दिया था।

महिला पार्षद आशा नाथ पार्टी की ओर से उप महापौर पद की उम्मीदवार होंगी। नगर निगम के नव निर्वाचित बीजेपी पार्षदों और पार्टी के जिला नेताओं की बैठक में पार्टी के राज्य महासचिव एस. सुरेश ने बृहस्पतिवार को इन नामों की घोषणा की। यह निर्णय पार्टी के राज्य और जिला नेतृत्व के बीच लंबी चर्चाओं के बाद लिया गया।

इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि बीजेपी रिटायर्ड डीजीपी आर. श्रीलेखा को महापौर पद का उम्मीदवार बना सकती है लेकिन पार्टी के एक वर्ग ने इसका विरोध किया।

‘संघ को बीजेपी के नजरिये से समझना बहुत बड़ी गलती होगी’

नड्डा और नबीन से मिले थे राजीव चंद्रशेखर

महापौर पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान किए जाने से ठीक पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात कर पार्टी की केरल इकाई से संबंधित संगठनात्मक मुद्दों पर उनका मार्गदर्शन मांगा था।

बीजेपी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में 50 सीटें जीती थी। बीजेपी को एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन मिल सकता है। सीपीएम के नेतृत्व वाला एलडीएफ 29 सीटों के साथ और कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ 19 सीटों के साथ महापौर चुनाव में उम्मीदवार उतार रहे हैं।

एबीवीपी से बीजेपी में आए राजेश

राजेश केरल में एक दशक से अधिक समय से बीजेपी का सक्रिय चेहरा रहे हैं। उन्होंने एबीवीपी के जरिये राजनीति में प्रवेश किया और बीजेपी के तिरुवनंतपुरम जिला अध्यक्ष बने।

राजेश 2021 के विधानसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम की वट्टियूरकावु विधानसभा सीट से दूसरे स्थान पर रहे थे। पेशे से वकील राजेश ने कहा कि श्रीलेखा समेत बीजेपी के कई निर्वाचित सदस्य महापौर बनने के योग्य थे लेकिन पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि महापौर के रूप में वे बीजेपी के विकास एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे।

Exclusive: थोपी जा रही हिंदी? केरल में कैसे करेंगे विस्तार, राजीव चंद्रशेखर ने दिया हर सवाल का जवाब