Wrestlers Protest: भारतीय पहलवानों के विरोध का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर पहलवानों को भड़काने के आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा ने उनसे इस मामले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा है और न ही उन्होंने इस पर पार्टी में किसी से संपर्क किया है।

“मेरी पार्टी को अलग रखें”

बृजभूषण शरण सिंह ने खुद पर लग रहे आरोपों पर भाजपा की प्रतिक्रिया को लेकर किए गए सवाल को लेकर कहा कि पार्टी ने उनसे कुछ नहीं पूछा है। उन्होने कहा यह एक ऐसा आरोप है जिसका मुझे खुद सामना करना पड़ रहा है। मेरी पार्टी को तस्वीर में आने की जरूरत नहीं है। यह स्वीकार करते हुए कि उन्हें केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय से एक नोटिस मिला था।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने वह सब कुछ स्पष्ट कर दिया है जो वे मुझसे चाहते थे। मैंने सभी आरोपों का खंडन किया है। 10 साल तक डब्ल्यूएफआई का नेतृत्व करने वाले छह बार के सांसद ने कहा कि उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में महासंघ की आम सभा की बैठक बुलाई है। जिसमें लगभग 80 सदस्य हैं। उन्होने कहा कि इस मीटिंग में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

यौन उत्पीड़न को लेकर बोले बृजभूषण सिंह

बृजभूषण शरण सिंह ने खुद पर लग रहे आरोपों को लेकर कहा कि अगर किसी का यौन उत्पीड़न किया गया था तो आरोप लगाने वालों को स्पष्ट करना चाहिए कि यह कौन था और यह कहाँ और कब हुआ था। मुझपर लग रहे सभी आरोप फर्जी हैं, सिर्फ मेरी प्रतिष्ठा को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।

बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी दावा किया कि यह मुद्दा सुशील कुमार और नरसिंह यादव कुश्ती शिविरों के बीच लंबी लड़ाई का परिणाम था और यह इसलिए था क्योंकि उन्होंने यादव का पक्ष लिया था कि दूसरा पक्ष उन पर हमला कर रहा था। उन्होने कहा कि यह मेरे विरोधियों का गंदा खेल है। उन्होंने सोचा होगा कि इन आरोपों से मुझे बदनाम करना आसान होगा और मेरी पार्टी भी मुझे बख्शेगी नहीं।

Brij Bhushan Sharan इस्तीफा नहीं देने पर अड़े, देखें VIDEO

लेकिन इन गंदी चालों की पृष्ठभूमि से सभी वाकिफ हैं। हरियाणा और वह भी एक खास परिवार और कुछ खास अखाड़ों को छोड़कर, देश भर के पहलवानों को मुझ पर भरोसा है और इसलिए मैं यहां हूं।