लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की आठवीं लिस्ट सामने आ गई है। कुल 11 प्रत्याशियों का पार्टी ने ऐलान किया है। बड़ी बात ये है कि गुरादसपुर से सनी देओल का टिकट काट दिया गया है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने खुद इस बार चुनाव ना लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी थी, ऐसे में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है। बड़ी बात ये है कि इस बार हंसराज हंस को बीजेपी ने दिल्ली की जगह पंजाब के फरीदकोट से चुनावी मैदान में उतार दिया है।

भाजपा ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदौलिया को टिकट दिया है। पार्टी ने पंजाब में जलंधर से सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, गुरदासपुर से दिनेश सिंह ‘बब्बू’ और पटियाला से परनीत कौर को चुनान मैदान में उतारा है। पार्टी की ओर से ओड़ीशा के कटक से भर्तृहरि महताब चुनाव लड़ेंगे। वहीं, राज्य की जाजपुर लोकसभा सीट से रबिंद्र नारायण बेहरा और कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही को टिकट दिया है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम लोकसभा सीट से देबाशीष धर और झारग्राम से प्रणत टुडू को चुनाव के मैदान में उतरा है।

चुनाव का पूरा शेड्यूल जानिए

अब बीजेपी की इस लिस्ट में कई बड़े नाम देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ पटियाला से बीजेपी ने पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को मौकै दिया गया है। इसी तरह दो दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए भरतरी मेहताब को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतार दिया है। बीजेपी ने इससे पहले भी चुनावी लिस्ट जारी की हैं, उनमें कई बड़े चेहरों पर इस बार दांव चला गया है।

एक तरफ बीजेपी इस बार कई मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतार रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बेजुबान नेताओं के टिकट काटने का काम भी हुआ है। रमेश बिधूड़ी से लेकर प्रवेश वर्मा का टिकट कटना इसका बड़ा उदाहरण हैं। वैसे पार्टी ने एक बार फिर दलबदलुओं को पूरा सम्मान देने का काम किया है। अगर यूपी की पीलीभीत में वरुण गांधी का टिकट कटा है तो कांग्रेस से कद्दावर नेता आए जितिन प्रसाद को वहां से प्रत्याशी बना दिया गया है। इसी तरह झारखंड के दुमका में इस बार बीजेपी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है, कुछ दिन पहले ही उन्होंने झामुमो को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था।

सुशील राघव के इनपुट के साथ