देश के टॉप लग्जरी और आलीशान घरों में भले ही सबसे पहली गिनती उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की होती हो। लेकिन रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का घर ‘जेके हाउस’ भी काफी आकर्षक और आलीशान है। इतना ही नहीं जे के हाउस की गिनती देश के दूसरे सबसे ऊंचे निजी इमारतों में होती है। आइये जानते हैं कि गौतम सिंघानिया के इतने बड़े और ऊंचे घर के अंदर क्या क्या है।

मुंबई के ब्रीच कैंडी इलाके में बने 37-मंजिला जे के हाउस में पहली मंजिल और दूसरी मंजिल पर दुकान है। तीसरी मंजिल से लेकर 14वीं मंजिल तक पार्किंग बनाया गया है। साथ ही इस बिल्डिंग में एक म्यूजियम भी बनाया जा रहा है जो 15वीं मंजिल से लेकर 18 मंजिल तक है। इसके अलावा 19वीं मंजिल पर एक सर्विस एरिया भी बनाया गया है। 20वीं मंजिल से लेकर 36वीं मंजिल तक रिहाइश और रिक्रिएशनल  एरिया के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी मौजूद है।

इस बिल्डिंग में स्विमिंग पूल, स्पा और हेलीपैड भी मौजूद है। इसके अलावा जे के हाउस के बाहर संगमरमर का एक मंडप बनाया गया है। संगमरमर का यह मंडप करीब 45 फीट ऊंचा है। इस मंडप में जे के ग्रुप के संस्थापक व गौतम सिंघानिया के दादा लाला कैलाशपत सिंघानिया की मूर्ति लगाई गई है। टू-पीस सूट और टाई पहने लाला कैलाशपत सिंघानिया की मूर्ति को एक सिंहासन पर बैठाया गया है। 

जीक्यू की रिपोर्ट के अनुसार जे के हाउस की कीमत लगभग 81 मिलियन अमेरिकी डॉलर है और इसमें पांच मंजिल सिर्फ गौतम सिंघानिया की पसंदीदा कारों के लिए आरक्षित है। इस घर के पुनर्निर्माण में करीब 270 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार गौतम सिंघानिया के चचेरे भाई अक्षय सिंघानिया ने बताया था कि जेके हाउस के पुनर्निर्माण में 270 करोड़ रुपये खर्च हुए। पहले इस घर में सिर्फ 14 मंजिल ही थी लेकिन बाद में इसे 37 मंजिला बना दिया गया।

जे के हाउस के अलावा रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया अपने लग्जरी कारों के लिए भी जाने जाते हैं। गौतम सिंघानिया के पास कई लग्जरी स्पोर्ट्स कार है। इसमें फेरारी 458 स्पेशल, निसान स्काईलाइन, एरियल एटम से लेकर लेम्बोर्गिनी की एवेंटाडोर एस वी भी शामिल है। इतना ही नहीं उन्होंने कई कार रेस में भी हिस्सा लिया है और उसको जीता भी है।