Bill Gates India: माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके बयान के बाद से ही भारत में लोग आगबबूला हो चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए लेबोरेट्री शब्द का इस्तेमाल किया है, इसी को लेकर सारा विवाद शुरू हुआ है। माना जा रहा है कि बिल गेट्स कहना तो कुछ और चाहते थे, लेकिन गलत शब्द के प्रयोग ने उनकी बात का अलग ही मतलब निकाल दिया।
बिल गेट्स के किस बयान पर बवाल
एक पॉडकास्ट में बात करते हुए बिल गेस्ट ने भारत के विकास पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां चीजें कभी कबार मुश्किल रह सकती हैं – लेकिन स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति दिख रही है. भारत की स्थिरता और सरकारी राजस्व बढ़ने के हम देख पा रहे हैं कि अगले 20 सालों में यहां के लोग काफी बेहतर स्थिति में हो जाएंगे। असल में यह देश एक तरह की प्रयोगशाला है जहां आप चीजें आजमा सकते हैं और जब यह सब कुछ भारत में सफल रहता है, उन चीजों को अन्य जगहों पर ले जाया जा सकता है।
बिल गेट्स पर क्या बोले भारतीय?
अब इस बयान के बाद ही विवाद शुरू हुआ और सोशल मीडिया पर कई भारतीयों ने जमकर बिल गेट्स को ट्रोल किया। इन लोगों का तर्क रहा कि माइक्रोसॉफ्ट संस्थापक ने भारत का अपमान किया है, जिस देश से उन्हें इतना कुछ मिला है, उसी के बारे में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ। बड़ी बात यह रही जिस समय कई लोग गेट्स को ट्रोल कर रहे थे, कुछ समर्थन भी उतरे। नसीहत दी गई कि वीडियो को पूरा देखने की जरूरत है।
मोदी से मिले थे बिल गेट्स
अभी तक इस विवाद पर माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है, भारत सरकार ने भी खुद को इससे दूर ही रखा है। बड़ी बात यह है कि इस साल पीएम मोदी की बिल गेट्स से अहम मुलाकात हुई थी, एआई की ताकत और इसके दरुपयोग पर विस्तृत चर्चा देखने को मिली थी। यहां पढ़ें मोदी के साथ बिल गेट्स की चर्चा
