बीकानेर लैंड डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को दूसरी बार तलब किया है। पहली बार वह जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। उन्होंने अपना कानूनी प्रतिनिधि भेज दिया था। इस बार एजेंसी ने उन्हें खुद उपस्थित होने का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक, वाड्रा को दिसंबर के पहले सप्ताह में पेश होने को कहा गया है। ED के एक अधिकारी ने कहा, ‘उन्हें (रॉबर्ट वाड्रा) 20 नवंबर को तलब किया गया था। वह खुद पेश नहीं हुए थे, बल्कि दस्तावेज के साथ अपना एक कानूनी प्रतिनिधि भेज दिया था। जांच एजेंसी ने उन्हें बताया कि उनसे व्यक्तिगत तौर पर पूछताछ की जाएगी, लिहाजा वह सशरीर उपस्थित हों।’ ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में 30 नवंबर, 2018 को एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया था कि कैसे टैक्स सेटलमेंट कमीशन ने भूषण पावर एंड स्टील कंपनी को पेनाल्टी से राहत दी थी। दरअसल, भूषण पावर एंड स्टील ने वाड्रा से जुड़ी एक कंपनी को 5 करोड़ से ज्यादा का लोन दिया था। कंपनी ने इस पैसे का इस्तेमाल बीकानेर में जमीन खरीदने में किया था। बाद में इसे ज्यादा कीमत में बेच दी गई थी। ED ने लिखित में कमीशन से फैसले का ब्यौरा मांगा है।
बीकानेर लैंड डील में 2015 में दर्ज हुआ था मामला: बीकानेर लैंड डील में राजस्थान पुलिस ने वर्ष 2015 में मामला दर्ज किया था। इसमें जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया था। रॉबर्ट वाड्रा से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़ी कंपनियों के इसमें संलिप्त होने की बात कही गई है। हालांकि, ED ने किसी भी मामले में रॉबर्ट वाड्रा को आरोपी नहीं बनाया है। जांच एजेंसी इस मामले में उनसे पहली बार पूछताछ करेगी। ED के अधिकारी ने बताया, ‘वाड्रा से इस घोटाले में आरोपी कंपनियों से उनके रिश्ते को लेकर पूछताछ की जाएगी। जहां तक भूषण पावर एंड स्टील का सवाल है तो इस मामले में ED की जांच लोन का दूसरे मद में इस्तेमाल करने को लेकर है। कंपनी ने सरकारी बैंकों के एक कंसोर्टियम से 20,000 करोड़ रुपये का लोन लिया था। इसमें से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वाड्रा की कंपनी को बतौर कर्ज के तौर पर दी गई थी।’
भूषण पावर ने 2011-12 में दिया था लोन: भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड ने वर्ष 2011-12 के दौरान दिल्ली स्थित एलेजेनी फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड को 5.64 करोड़ रुपये का लोन दिया था। रिकॉर्ड के अनुसार, एलेजेनी फिनलीज ने इस पैसे से बीकानेर में रॉबर्ट वाड्रा की स्वामित्व वाली स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी कंपनी से जमीन खरीदी थी। आरोप है कि एलेजेनी फिनलीज ने वास्तविक कीमत से ज्यादा में यह जमीन खरीदी थी।