Bihar Robbery Case: बिहार के आरा में तनिष्क के ज्वैलरी शोरूम में बदमाशों ने तनिष्क के शो रूम 25 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली से जख्मी कर दिया है। बदमाशों ने शो रूम में दिन दहाड़े लूट वारदात को अंजाम दिया था और सोने चांदी हीरे के गहने के साथ ही कैश लेकर फरार हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है, जिसमें उन्हें गोली लगी है और दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं।
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि तनिष्क शो रूम लूट कांड के दोनों ही आरोपी सारण जिले के बताए जा रहे हैं। एक को सोनपुर तो दूसरे को दिघवारा इलाके का है। इन दोनों को ही आरा-छपरा सीमा पर बबुरा के पास पकड़ा गया है।
तीन बैग में लूट का माल लेकर भाग रहे थे बदमाश
केस में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई थी। ये दोनों ही बदमाश तीन बैग में आभूषण लेकर जा रहे थे, जिनमें से दो बैग में ज्वैलरी भरी हुई थी, और एक बैग में कैश था। एनकाउंटर में गोली लगने के चलते दोनों ही आरोपी जख्मी हैं और उनका बड़हरा में पकड़े गए अपराधियों का इलाज कराया जा रहा है।
दिल्ली : नशे में धुत ई-रिक्शा ड्राइवर ने घर के बाहर खेल रही बच्चियों को कुचला, एक की मौत, दूसरी घायलशो रूम में घुसे थे करीब 7 बदमाश
पुलिस के मुताबिक, लूटकांड में आरोपियों की संख्या करीब 7 तक बताई जा रही है। एक ने मास्क लगा रखा था, जबकि अन्य सभी अपराधी मुंह खुला रखकर आए थे। पहले तो ये अपराधी ग्राहक बनकर तनिष्क के शो रूम में घुसे। इसके बाद फिर दो अपराधी घुसे, जिसके बाद हथियार के बल पर लूटपाट की गई थी। इस दौरान मौजूद सेल्समैन रोहित कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था।
माफिया शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर हुआ गिरफ्तार, कोलंबिया से लेकर अमेरिका और कनाडा तक जुड़े हैं तार
शो रूम की सिक्योरिटी में तैनात गार्ड मनोज ठाकुर के सर पर पिस्तौर तानकर उनके पास की दोनाली रायफल लूट ली, जिसके बाद तनिष्क शोरूम के सुरक्षा गार्ड ने कहा है कि अपराधियों ने बाइक इधर नहीं लाई थी और वे पैदल ही शो रूम तक आए थे। वे आए और कॉलर पकड़ लिया। अपराधियों ने उस पर पिस्टल तान दी। अपराधी इस लूट में काफी माल लूट ले गए।
