Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी में नेता लगातार भाषाई मर्यादा लांघ रहे हैं और अब पूर्व विधायक और आरजेडी नेता राजबल्लभ यादव तेजस्वी यादव की पत्नी को लेकर ही विवादित बयान दिया। उन्होंने तेजस्वी यादव की पत्नी की तुलना जर्सी गाय से कर डाली। बता दें कि राजबल्लभ यादव आरजेडी की ही एक विधायक के पति भी हैं, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया है।

बता दें कि ये राजबल्लभ यादव ने नारदीगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था। उन्होंने तेजस्वी की शादी को लेकर सवाल उठाते हुए उनकी पत्नी की तुलना ‘जर्सी गाय’ से कर डाली थी। उनके इस बयान ने न सिर्फ नवादा बल्कि पूरे बिहार में राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है। राजद के नेताओं ने इसे नारी समाज का अपमान बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है और राजबल्लभ यादव को फिर से जेल भेजने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः ‘तुम्हारे मुंह में तेजाब डाल दूंगा…’, TMC नेता ने दी BJP विधायक को धमकी, VIDEO वायरल

तेजस्वी पर बोला बड़ा हमला

राजबल्लभ यादव ने अपनी सभा में कहा कि तेजस्वी यादव हमेशा जाति की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने खुद एक यादव लड़की से शादी नहीं की। अगर वह ऐसा करते तो यादव समाज की एक बेटी का भला होता। पूर्व आरजेडी विधायक ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव हरियाणा-पंजाब से ‘जर्सी गाय’ लेकर आए हैं। राजबल्लभ यादव के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

यह भी पढ़ेंः BJP को पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की उम्मीद क्यों है?

तेज प्रताप यादव को लेकर भी कही ये बात

राजबल्लभ यादव ने कहा था कि तेजस्वी यादव सिर्फ यादव वोट के लिए जाति की बात करते हैं। उन्होंने तेजस्वी की पत्नी राजश्री के हरियाणा से होने का जिक्र करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके साथ ही राजबल्लभ ने तेज प्रताप यादव के तलाक का भी जिक्र किया। तेज प्रताप का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि एक ने किया भी तो भगा दिया।

आरजेडी नेता ने की बयान की निंदा

आरजेडी के पूर्व विधायक कौशल यादव ने विभा देवी के पति और पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ यादव के विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कौशल यादव ने कहा कि राजबल्लभ यादव द्वारा लालू परिवार को लेकर दिया गया आपत्तिजनक बयान किसी भी उचित नही है। राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव की पत्नी पर अनुचित टिप्पणी की है।

यह भी पढ़ेंः ‘ये ताकत है भाजपा की, यहां हर कोई कार्यकर्ता है..’, रवि किशन ने दिखाया- NDA की वर्कशॉप में लास्ट लाइन में बैठे हैं पीएम मोदी