Bihar News: बिहार में जहरीली शराब का वाकया एक बार फिर सामने आया है। मंगलवार और बुधवार को जहरीली शराब पीने के चलते सिवान सारण और छपरा तक में 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जहरीली शराब के साइड इफेक्ट के चलते दर्जनों लोगों की आंकों की रोशनी तक चली गई है। गंभीर स्थिति के चलते सिवान में 4 और छपरा में 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, सिवान में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 23 तक पहुंच गई है। यहां के भगवानपुर थानाक्षेत्र के माघर गांव में पॉलीथिन वाली शराब पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ी थी। लोगों को उल्टी, पेट दर्द, और आंखों से नहीं दिखने की शिकायत के बाद कई लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सिवान में 23 लोगों ने तोड़ा दम

लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान 23 लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि 4 को PMCH रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि इनकी आंखों की रोशनी चली गई है। छपरा के इब्राहिमपुर गांव में भी जहरीली शराब पीने के चलते 4 लोगों की जान चली गई।

सेंट्रल रेलवे ने दिवाली के लिए किया 62 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानिए रूट, टाइमिंग और स्टॉपेज की डिटेल

49 लोगों की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक करीब 49 लोगों की हालत इस जहरीली शराब पीने के चलते बेहद गंभीर बताई जा रही है। सारण प्रशासन से मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। सारण डीएम ने कहा है कि हमें पोस्ट मार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है।

फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। सारण के डीएम अमन समीर ने कहा है कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और SIT का गठन कर दिया गया है।