बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए सचिवालय में पहन कर आने वाले ड्रेस को लेकर आदेश जारी है। सरकार ने सचिवालय कर्मियों के जींस, टीशर्ट पहनने को ऑफिस कल्चर के खिलाफ बताया है।

सरकार की तरफ से जारी आदेश में पटना में पदस्थापित पदाधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यालय में फॉर्मल और गरिमा वाले परिधान पहनने का आदेश दिया है। सरकार की तरफ से यह आदेश सरकार के अवर सचिव शिव महादेव प्रसाद की तरफ से जारी किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि प्रायः देखा गया है कि विभाग में पदस्थापित कर्मचारी ऑफिस कल्चर के विपरीत कैजुअल ड्रेस में ऑफिस आ रहे हैं जो ऑफिस के गरिमा के अनुकूल नहीं है। ऐसे में सामान्य प्रशासन विभाग सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देता है कि ऑफिस में औपचारिक परिधान, सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामान रूप से समाज में पहनने योग्य और मौसम, कार्य की प्रकृति के अनुरूप परिधान में ही कार्यालय आएं।

आदेश में आगे कहा गया है कि कर्मचारियों/पदाधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अनौपचारिक परिधान जैसे जींस, टी-शर्ट आदि नहीं पहनेंगे। मालूम हो कि सरकार की तरफ से ग्रुप डी के कर्मचारियों के लिए पहले से ही ड्रेस कोड निर्धारित है। इसके अतिरिक्त ब्यूरोक्रेट्स के लिए भी खास मौके के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। अब सचिवालय के कर्मचारियों और पदाधिकारियों के लिए भी यह निर्देश जारी कर दिया गया है।

यह पहली बार नहीं है कि किसी राज्य सरकार ने इस तरह का आदेश जारी किया हो। पिछले साल राजस्थान के श्रम विभाग ने अपने कर्मचारियों को जींस और टीशर्ट पहन कर ऑफिस नहीं आने का आदेश दिया था। इस संबंध में श्रम विभाग की तरफ से सर्कुलर जारी किया गया।

उस सर्कुलर में भी कर्मचारियों और अधिकारियों के कार्यालय की गरिमा के प्रतिकूल ड्रेस पहन कर आने का हवाला दिया गया था। कर्मचारियों से विभाग की गरिमा के लिए पैंट और शर्ट जैसे शालीन कपड़े पहन कर आने की हिदायत दी गई थी।