इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में एक और बड़ा झटका लगा है। बिहार में कांग्रेस पार्टी के दो विधायकों मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरव बीजेपी के साथ आ गए हैं। इसके अलावा राजद की विधायक संगीता कुमारी भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इन तीनों विधायकों को बीजेपी में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई। कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम चेनारी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। सिद्धार्थ सौरव विक्रम विधानसभा सीट से विधायक हैं जबकि राजद की संगीता देवी मोहनिया विधानसभा सीट से विधायक हैं।
न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार में महागठबंधन के ये तीनों विधायक मंगलवार को ट्रेजरी मेंबर्स के साथ बैठे। यह पूरा घटनाक्रम लंच के बाद देखने को मिला, जब राजद विधायक संगीता कुमारी कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सिंह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ विधानसभा में प्रवेश करते नजर आए। सम्राट चौधरी से इशारा पाते ही ये तीनों विधायक सत्ता पक्ष की तरफ बैठ गए। इसके बाद एनडीए के विधायकों ने उनके समर्थन में बेंच थपथपा कर अपनी सहमति जता दी।
असम में भी लगेगा कांग्रेस को झटका?
असम सरकार में मंत्री और बीजेपी के विधायक पीजूष हजारिका ने X पर पोस्ट कर कहा कि सिर्फ रकीबुल हुसैन, रेकीबुद्दीन अहमद, जाकिर हुसैन सिकदर और नुरुल हुदा को छोड़कर असम कांग्रेस के अन्य सभी नेता/विधायक हमारे संपर्क में हैं। यह सिर्फ कुछ समय की बात है। इन नामों को छोड़कर बाकी अन्य दलों में शामिल हो जाएंगे।