Bihar, Mumbai, UP, Punjab, Haryana Rains, Weather Forecast Today News Updates: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को बादल फटने से हुई मूसलाधार बारिश में एक कार बह गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। डिफेंस पीआरओ ने बताया कि कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कदरा डैम में बचाव अभियान कल देर रात तक जारी रहा और आधी रात तक बाढ़ग्रस्त इलाकों से कुल 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है। जिनमें मुंबई, वडोदरा, बिहार के कई जिले और असम, उत्तराखंड आदि शामिल हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 7 अगस्त को देहरादून में भारी बारिश की आशंका है। जिसके चलते एहतियातन 7 अगस्त को कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं मुंबई में हालात कुछ सामान्य हुए हैं। लेकिन गुजरात के कई हिस्से अभी भी बाढ़ और बारिश की चपेट में हैं।
हरियाणा के हिसार में मंगलवार को उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली। यहां दोपहर बाद मूसलाधार बारिश शुरु हो गई, जो करीब करीब एक घंटे तक जारी रही। अगले 24 घंटे में फिर बारिश होने का असर है। उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जिलों में आज बारिश हो सकती है।
कर्नाटक में मालनदा क्षेत्र के साथ साथ उत्तरी और तटीय क्षेत्रों के कई हिस्सों में भारी बारिश बुधवार को भी जारी रही और वर्षा जनित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई।
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई, ठाणे और उसके पास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसको देखते हुए वहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ओडिशा में भारी होने के कारण बाढ़ जौसी स्थिति बनी हुई है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने अपने जनसंपर्क अभियान से समय निकालकर राज्य में बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिये यहां एक बैठक की अध्यक्षता की।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को बादल फटने से हुई मूसलाधार बारिश में एक कार बह गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
बंगाल की खाड़ी में बुधवार को कम दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई जिसके कारण कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और ट्रेन सेवा प्रभावित हुई।
डिफेंस पीआरओ ने बताया कि कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कदरा डैम में बचाव अभियान कल देर रात तक जारी रहा और आधी रात तक बाढ़ग्रस्त इलाकों से कुल 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली जिलों में भारी बारिश से प्रभावित लोगों को सहायता मुहैया कराने के लिए भारतीय नौसेना की पांच बचाव टीमें काम पर लग गई हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गुजरात में बाद और बारिश से 40 औद्योगिक इकाइयां प्रभावित हुई हैं। GIDC इसका सर्वेक्षण कर रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, 7 अगस्त को देहरादून में भारी बारिश की आशंका है। जिसके चलते 7 अगस्त को सभी स्कूलों के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।