बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बवाल सा मच गया जब जिले के अजितपुर गांव में लापता एक युवक का शव मिलने से गुस्साए लोगों की भीड़ ने कई घरों में आग लगा दी। इस गुस्साए आग के खेल तीन लोग जिंदा जल गए।
पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यहूी नहीं लगभग 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
मुजफ्फरपुर के अजितपुर गांव की घटना में झुग्गियों में जब आग लगाई जा रही थी तब संबंधित थाने के पुलिस वाले वहां पहुंचे, लेकिन भीड़ को देखकर गांव में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
सूत्रों की मानें तो इलाके के डीएसपी दल बल के साथ मौजूद थे लेकिन, उग्र भीड़ की हिंसा का निशाना न बनना पड़े, इसलिए गांव में प्रवेश नहीं किया।
ख़बर है कि जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। गांव पर निगरानी के लिए 400 पुलिस वाले लगा दिए गए हैं, इसमें 40 अधिकारी भी शामिल हैं।
