बिहार के सीवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्‍या के मामले में पुलिस ने बुधवार को पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है। 14 मई को भी इस मामले में चार संदिग्‍धों को हिरासत में लिया गया था।

गिरफ़्तार किए लोगों में रोहित, विजय, राजेश, कुमार और सोनू गुप्‍ता शामिल हैं। पुलिस ने अभी तक हत्‍या के मकसद का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने गिरफ़्तार किए गए लोगों के पास से मोटरसाइकिलें और कुछ हथियार बरामद किए हैं।

Read more: जेल में बंद है बाहुबली, फिर भी बिहार को सता रहा है शहाबुद्दीन का खौफ

बिहार के मुख्‍यमंत्री ने मामले की सीबीआई जांच के लिए पहले ही हामी भर दी है। हालांकि राज्‍य के पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने 16 मई को कहा था कि राज्‍य पुलिस तब तक जांच जारी रखेगी तब तक सीबीआई केस टेकओवर नहीं कर पाती।

राजदेव के परिवार ने बिहार के कुख्‍यात डॉन शहाबुद्दीन से धमकियां मिलने के बाद सुरक्षा की मांग की है। रंजन की विधवा, आशा देवी ने कहा कि उनके पति को उपेन्‍द्र सिंह से लगातार धमकियां मिलती थीं। उपेन्‍द्र जेल में सजा काट रहे शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है।

Read more: बिहार: लालू के उभरते ही जेल में अदालत लगाने लगा था शहाबुद्दीन, पत्रकार की हत्‍या के बाद पुलिस कह रही- तलाश रहे सुराग

विशेष जांच दल ने राजदेव की हत्‍या के सिलसिले में 15 संदिग्‍धों से पूछताछ की है, जिनमें से 6 शहाबुद्दीन के आदमी बताए जा रहे हैं।