जहां एक ओर कांग्रेस चुनाव आयोग से बिहार चुनाव तक इस पर रोक लगाने की मांग की वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर, 2015 को सुबह 11 बजे रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम करने जा रहे हैं।
आयोग के सूत्रों के तरफ से ख़बर है कि चुनाव आयोग रोक नहीं लगाएगा। बिहार में चुनाव का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
यही नहीं आयोग ने ये भी साफ कह दिया है कि अगर ‘मन की बात’ में ऐसी कोई बात हुई, जिससे मतदाताओं पर असर पड़ता हो तो वह गौर करेगा।
चुनाव आयोग का कहना है कि ‘मन की बात’ पूरे देश के लिए है। दिल्ली-महाराष्ट्र चुनाव के समय भी इसकी चर्चा हुई थी।
आपको बता दें कि बिहार में पहले चरण का चुनाव 12 अक्टूबर को होने वाला है और इसके परिणाम 8 नवंबर को आएंगे।