बिहार चुनाव में चल रही वोटों की गिनती का ट्रेंड मिनटों में ही बदल गया है। शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे था, लेकिन अब महागठबंधन आगे हो गया है। राजद कार्यकर्ता हर जगह जश्‍न में डूब गए हैं। मिठाइयां बंटने लगी हैं। नाच-गाना चल रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता गांधी मैदान से निराश होकर लौट गए। इससे पहले पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्‍न मनाना शुरू कर दिया था। पार्टी दफ्तर के बाहर वे जमा हो गए और नाच-गा रहे थे। पटाखे छोड़ रहे थे। उधर, राजद समर्थक भी लालू प्रसाद के घर मिठाइयां लेकर पहुंच रहे थे। वोटों की गिनती से आए शुरुआती रुझान के बाद ही यह माहौल बन गया था। चुनाव आयोग ने 9 बजे तक के रुझान को जो आंकड़ा दिया, उसके मुताबिक भाजपा 11, जदयू 5, राजद 9, हम 2, आरएलएसपी 2 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे थी। लेकिन 10 बजे आए आंकड़ों में बताया गया कि महागठबंधन को 119 और एनडीए को 76 सीटों पर बढ़त बनाते बताया गया।  नतीजों पर लाइव ब्‍लॉग यहां पढ़ें

इस बिहार चुनाव को शुरू से ही नीतीश बनाम मोदी की लड़ाई माना गया है। पूर्व वित्‍त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी रविवार को अपने कॉलम में लिखा कि जीत हो या हार, कसौटी पर रहेंगे मोदी। चुनाव में कहने को तो विकास मुद्दा रहा, लेकिन बीफ, आरक्षण का विवाद ही ज्‍यादा हावी रहा। तवलीन सिंह ने अपने ब्‍लॉग में लिखा कि नेताओं ने विकास की बात पीछे छोड़ बेकार के मुद्दों को आगे कर दिया।

चुनाव नतीजों को लेकर इस बार ज्‍यादा रोमांच दो कारणों से है। एक तो इस चुनाव को नीतीश बनाम मोदी की लड़ाई माना गया। और, दूसरा एग्जिट पोल के नतीजों से कोई ठोस ट्रेंड सामने नहीं आया (देखें सभी एग्जिट पोल्‍स के नतीजे)। एक एग्जिट पोल में तो एनडीए को सौ सीटें भी आते नहीं बताया गया, जबकि महागठबंधन को भारी बहुमत से जीतता बताया गया। इस एग्जिट पोल को जिस टीवी चैनल ने करवाया था, उसने टेलिकास्‍ट नहीं किया (पढ़ें इस एग्जिट पोल के नतीजे)।