बिहार की एक अदालत ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के मामले में छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। मुुंगेर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजना लाल ने वकील रविशंकर रॉय की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोतवाली को मामला दर्ज करने का आदेश दिया।
Read Also: JNU छात्रों के समर्थन में AMU में प्रदर्शन, कहा: गांधी-वेमुला के हत्यारों, हमें देशभक्ति न सिखाओ
याचिकाकर्ता के वकील शशि कुमार ने बताया कि कन्हैया के अलावा भाकपा नेता डी राजा की बेटी अपराजिता, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली जावेद, जेएनयू के प्रशासनिक अधिकारी जगदीश सिंह और जेएनयू के चार छात्रों- उमर खालिद, रूबीना, रेहाना और भट्टाचार्य को पक्षकार बनाया गया है। अदालत ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 121 और 121 ए तथा कुछ दूसरी धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकायतकर्ता ने कहा कि कन्हैया और अन्य लोगों द्वारा कथित तौर राष्ट्र विरोधी नारे लगाने की खबरों से राष्ट्रीय भावनाओं को आघात लगा है तथा लोगों की सोच में नफरत पैदा हुई है। अापको बता दें कि कन्हैया कुमार इस समय दिल्ली पुलिस की हिरासत में है।
Read Also: JNU विवाद: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने पूछा- अफजल शहीद तो हनुमनथप्पा को क्या कहेंगे?
जेएनयू विवाद में मंगलवार को क्या-क्या हुआ जानने के लिए क्लिक करें…