नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे नवादा के निलंबित आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव की संपत्ति जब्‍त कर ली गई है। इस कार्रवाई की वजह से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है, जिससे निपटने के लिए बिहार पुलिस पुख्‍ता इंतजामों का दावा कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कुर्की की कार्रवाई के चलते आरोपी विधायक के नवादा स्थित इंगलिश पथरा गांव को पुलिस ने छावनी में तब्‍दील कर दिया गया। इसके बाद एक-एक कर विधायक के सामान को ट्रकों में लोड किया गया। पुलिस ने उनके आवास से राजद के चुनाव चिह्न लालटेन को भी जब्त कर लिया है। पुलिस दो ट्रकों और जेसीबी के साथ विधायक के गांव पहुंची थी।

कार्रवाई के वक्‍त नालंदा और नवादा के पांच डीएसपी के साथ नवादा के एएसपी (अभियान) रवि भूषण भी मौजूद रहे। मौके पर सीआरपीएफ व आएएफ की भी तैनाती की गई है। कुर्की के विधायक की मां के साथ कुछ महिलाएं भी वहां पहुंचीं और पुलिस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन जल्‍द ही उन्‍हें हटा दिया गया। कार्रवाई के वक्‍त विधायक के वकील भी मौके पर मौजूद रहे। शनिवार को बिहारशरीफ कोर्ट ने राजबल्लभ यादव के घर की कुर्की-जब्ती का आदेश पारित किया था। कुर्की-जब्ती की अर्जी महिला थानाध्यक्ष ने दी थी। कोर्ट के आदेश मिलते ही यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि पुलिस एक-दो दिन के भीतर विधायक की संपत्ति की कुर्की-जब्ती का काम प्रारंभ करेगी, लेकिन, अदालत का आदेश मिलते ही पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई।

क्‍या है मामला

विधायक राजबल्लभ पर बिहारशरीफ की नाबालिग छात्रा से गिरियक स्थित मकान में दुष्कर्म करने का आरोप है। घटना छह फरवरी की है। छात्रा बिहारशरीफ में अपनी बहन के साथ रहकर पढ़ाई करती है। पीड़िता की उम्र विधायक की सबसे छोटी संतान से भी कम है। लड़की को बर्थ-डे पार्टी के बहाने पड़ोस में रहनेवाली सुलेखा देवी ने झांसा देकर 30 हजार रुपये में बेच दिया था। उसके साथ राजबल्लभ ने दुष्कर्म किया। लड़की ने विधायक और उनके उस कार्यालयनुमा आवास की पहचान की थी, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया था।

Read Also: Bihar: अब RJD नेता की हत्‍या, देखें कैसे नीतीश के शासन में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ