बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आए एक युवक ने उन पर चप्पल फेंकने की कोशिश की। आरोपी का नाम भी नीतीश कुमार बताया जा रहा है। सोमवार को वह जनता दरबार में पहुंचा, जहां उसने अपनी शिकायत दर्ज। इसके बाद वह इंतजार कर रहा और सीएम नीतीश कुमार को देखते ही उसने चप्पल उतारने की कोशिश की। इससे पहले कि वह चप्प्ल फेंक पाता, सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि युवक नीतीश सरकार के उस फैसले से नाराज है, जिसमें आग लगने की घटनाओं को देखते हुए सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चूल्हा नहीं जलाने की हिदायत दी गई है। आरोपी युवक इससे पहले बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के जनता दरबार में भी हंगामा कर चुका है। वह अरवल जिले का रहने वाला है।
Youth creates ruckus during Nitish Kumar’s Janata Darbar in Patna, made to interact with the CM and later detained pic.twitter.com/i6cgy1ucfx
— ANI (@ANI_news) May 2, 2016
Read Also: Video: कन्हैया की सभा में हंगामा, काला झंडा दिखाने वाले युवक को समर्थकों ने पीटा, कपड़े भी फाड़े