नीतीश कुमार पहली बार जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) अध्‍यक्ष चुने गए हैं। रविवार को दिल्ली में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया। जानकारी के मुताबिक, पहले नीतीश ने पार्टी की कमान संभालने से इनकार कर दिया था। वशिष्ठ नारायण सिंह और केसी त्यागी के नाम भी अध्‍यक्ष पद की दौड़ में थे। हालांकि, आखिरी मुहर नीतीश के नाम पर लगी। जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद के लिए नीतीश के नाम का प्रस्‍ताव शरद यादव ने रखा और केसी त्यागी ने इसका अनुमोदन किया। इसके बाद कार्यकारिणी सदस्‍यों ने नीतीश के नाम पर मुहर लगा दी।

सूत्रों के मुताबिक नीतीश सीएम के साथ पार्टी अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी नहीं लेना चाहते थे। उनका मानना था कि इससे पार्टी की इमेज को लेकर जनता में गलत मैसेज जा सकता है। उनको लगता था कि लोग यह सोचेंगे कि जेडीयू भी अब वन मैन पार्टी बन गई है।