बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की महाजीत का डंका पाकिस्‍तान तक बज रहा है। पाकिस्तान में #Bihar ट्रेन्ड कर रहा है, जबकि भारत में #BiharResults टॉप ट्रेंड है। लेकिन भारत हो या पाकिस्‍तान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी को दोनों जगह सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। भारत में टि्वटर पर गाय के फोटो शेयर हो रहे हैं, तो पाकिस्‍तान में पटाखों की बात की जा रही है। बिहार चुनाव में बीजेपी ने गाय और पटाखे, दोनों की बात की थी।

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार पाकिस्‍तान का जिक्र किया था। अमित शाह ने कहा था- अगर बिहार में बीजेपी हारी तो पाकिस्‍तान में पटाखे फूटेंगे। टि्वटर पर कई एग्जिट पोल का भी जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। इनमें टुडेज चाणक्‍य का नाम सबसे ऊपर है, जिसने एनडीए को 155 सीटें मिलने का अनुमान जताया था।