बिहार में अदालत परिसर में आज हुए बम धमाके में पुलिस के एक जवान और एक महिला की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गए।

पटना में अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि यह धमाका करीब 11.30 बजे उस समय हुआ जब स्थानीय कारागार से विचाराधीन कैदियों को एक वैन से अदालत में पेशी के लिए लाया गया था। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह कोई आतंकवादी घटना थी या नहीं और जांच शुरू कर दी गयी है।

पांडेय ने बताया कि इस धमाके में एक पुलिस आरक्षी अमित कुमार (40) की भी मौत हो गयी है। उन्होंने इस धमाके के आतंकी हमला होने से इंकार किया।

पांडेय ने बताया कि भोजपुर के जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल और पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन अदालत परिसर में मौजूद हैं तथा पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेंद्र कुमार अम्बेदकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

भोजपुर के जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने बताया कि इस धमाके में घायल तीन अधिवक्ता और तीन पुलिसकर्मियों समेत 16 लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरा की अदालत परिसर में बम धमाके के कारण घबराहट से वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागे। बम धमाके के बाद जिला प्रशासन ने आरा अदालत परिसर को सील करके जांच शुरू कर दी गयी है।

इधर, पटना में आरा के सांसद और पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने किसी आतंकी हमले को खारिज किया और कहा कि प्रथम दृष्टया में यह विचाराधीन कैदियों को भगाने के लिए उक्त धमाका किया गया होगा।

सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में भाग लेने पटना आये हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बम धमाके में दो विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं।

इस बीच बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने पटना स्थित मुख्य सचिवालय में अपने कक्ष में पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि यह बम धमाका दो विचाराधीन कैदियों को भगाने के लिए अंजाम दिया गया।

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने बताया कि इस धमाके दौरान फरार हुए विचाराधीन कैदियों में लंबू शर्मा और अखिलेश उपाध्याय शामिल हैं। लंबू शर्मा ने इससे पूर्व जुलाई 2009 में भी फरार होने के लिए अपने गिरोह के लोगों के सहयोग से आरा की अदालत में बम धमाका किया था।

गणतंत्र दिवस के पूर्व अदालत में धमाके ने प्रशासन को परेशानी में डाल दिया है और इस घटना के बाद पटना की अदालत में जांच-पड़ताल बढ़ा दी गयी है और अदालत की हाजत में तलाशी ली गयी।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि वेटनरी कॉलेज में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उपस्थित थे, जहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। उन्होंने बताया कि हाजत से कुछ मोबाइल फोन, सिम कार्ड और खाद्य पदार्थ बरामद होने के मद्देनजर चार अवर निरीक्षक और एक आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है।