आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि अयोध्‍या में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को पूरी तरह से मद्य निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। साथ ही 84 कोसी परिक्रमा रास्‍ते पर स्थित शराब की दुकानों को भी शिफ्ट किया जाएगा।

आबकारी विभाग को दिए निर्देश

आपको बता दें कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में अयोध्‍या के साथ-साथ फैजाबाद, बस्‍ती, अंबेडकरनगर और सुल्‍तानपुर का क्षेत्र भी आएगा, जहां पर शराब बिक्री पर रोक लगेगी। साथ ही वहां पर मौजूदा शराब की दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा। मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि दुकानों को शिफ्ट करने के लिए आबकारी विभाग को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन का नाम बदला

अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन का नाम बदल दिया गया है। रेलवे स्‍टेशन अब अयोध्‍या धाम के नाम से जाना जाएगा। जानकारी के अनुसार, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्‍या धाम स्‍टेशन नाम रखने की इच्‍छा जताई थी। इसके बाद ही ये फैसला लिया गया है।

रामनगरी की गरिम के अनुरूप रेलवे ने अयोध्‍या जंक्‍शन के पुराने भवन को नया स्‍वरूप प्रदान किया है। यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई है। लिफ्ट और स्‍वचालित सीढ़िया लगाई गई।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसकी वजह से अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारी का जमावड़ा लग रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने अयोध्या आएंगे।