केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़कर 3 लाख से 5 लख रुपए कर दिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इसका ऐलान किया।
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसानी से लोन मिल सकेगा। सरकार का ध्यान सभी वर्गों के विकास पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम इकोनॉमी को गति देंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है। GYAN का मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति है। वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमारी सरकार ने बहुमुखी विकास किया है।
LIVE: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव संभव, New Tax Regime में आ सकता है नया टैक्स स्लैब
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा यह बिहार के लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है। सरकार ने इसके जरिये मखाना उगाने वाले किसानों को पैकेज देने की कोशिश की है। तुअर, उड़द, मसूर आदि दालों के लिए 6 साल का स्पेशल मिशन चलाया जाएगा। केंद्र की एजेंसियां 4 साल में तुअर, उड़द, मसूर खरीदेंगी। कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन रखा गया है।
प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना चलाएगी सरकार
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना चलाई जाएगी। योजना से देश के करीब 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। इसके तहत 100 ऐसे जिलों को कवर किया जाएगा, जहां उत्पादन कम है। साथ ही ग्रामीण इलाकों की समृद्धि के लिए राज्यों के साथ मिलकर नीतियां बनाई जाएंगी।
इसके अलावा वित्त मंत्री ने भारत को खिलौनों का वैश्विक केंद्र बनाने की योजना का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए गुणवत्तापूर्ण खिलौनों का निर्माण किया जाएगा। क्लस्टर्स, हुनर और निर्माण का उचित माहौल विकसित करने पर जोर दिया जाएगा, ताकि गुणवत्तापूर्ण और बेहतर किस्म के खिलौने बनाए जा सकें।