G20 के लिए तमाम वैश्विक नेता भारत में पहुंच चुके हैं। दुनिया के तमाम सियासी और कारोबारी मसलों पर वो चर्चा कर रहे हैं। जाहिर है कि सबकी नजर इन नेताओं पर ही है। लेकिन इस तमाम उठापटक में ब्रिटेन के पीएम की पत्नी मीडिया के सेंटर प्वाइंट पर हैं। वो जो भी कुछ कर रही हैं मीडिया की नजरें उन पर लगातार लगी हैं। खास बात है कि ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता भारत से हैं। उनके पिता नारायण मूर्ति इंफोसिस के हेड हैं।
हालांकि विश्व के तमाम बड़े नेता अपनी पत्नियों के साथ इस तरह की सम्मिट में शिरकत करते हैं। लेकिन अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन अपने पति जो बाइडन के साथ नहीं आईं। टीचिंग में बिजी होना उनके ना आने का एक कारण है तो दूसरी वजह कोरोना को बताया जा रहा है। अगर वो आतीं तो मीडिया का सारा फोकस उनके ऊपर रह सकता था, क्योंकि वो विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति के राष्ट्रपति की पत्नी हैं।
जी20 में शामिल देशों में अमेरिका के बाद ब्रिटेन सबसे अहम है तो कनाडा का नंबर उसके बाद आता है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो तलाक ले रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की शादी 2005 से सोफी ग्रेगोइरे से हुई है। 2023 में रिपोर्ट सामने आईं कि यह जोड़ा अलग हो रहा है, जिससे मेलानी जोली और अन्य व्यक्तिगत विवरणों सहित मामलों के बारे में अटकलें तेज हो गईं। जस्टिन ट्रूडो और सोफी ग्रेगोइरे के तीन बच्चे हैं।
ऐसे में तमाम फोकस ब्रिटेन के पीएम की पत्नी पर चला गया है। वैसे भी अक्षता भारत के लिए काफी खास हैं, क्योंकि वो भारतीय मूल से हैं। उनके पिता नारायण मूर्ति दिग्गज कारोबारी हैं। वो इनफोसिस के सर्वेसर्वा हैं। जाहिर है कि अक्षता का भारत आना एक बड़ी खबर है। लेकिन जिल और जस्टिस की पत्नी की गैरमौजूदगी में उनकी मौजूदगी बेहद खास हो जाती है। ब्रिटिश सरकार भी उनको गंभीरता से ले रही है
मीडिया का फोकस सुनक से ज्यादा उनकी पत्नी पर
अक्षता की अहमियत अपने पति ऋषि सुनक से भी ज्यादा दिख रही है। शुक्रवार को वो भारत पहुंचे तो पति के साथ अक्षता ने ब्रिटिश काउंसिल का दौरा किया। वहां उन्होंने बच्चों के साथ फुटबाल भी खेली। उस समय मीडिया का सारा फोकस अक्षता के ऊपर ही था। शाम को वो पति के साथ डिनर के लिए जाते दिखीं। लेकिन सबसे खास वो तस्वीर थी जो सुनक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर थी। अक्षता पति की टाई ठीक करते दिखीं।