बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान में दो सप्ताह पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त होने वाले फिरोज खान के समर्थन में अब छात्रों का दूसरा समूह उतर आया है। इससे पहले नियुक्ति को लेकर विरोध झेल रहे मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज अंडरग्राउंड हो गए थे।

बताया जा रहा है कि वह बुधवार को अपने गृह नगर राजस्थान के जयपुर के लिए रवाना हो गए। इससे पहले संस्कृत विभाग में नियुक्ति के बाद छात्र लगातार फिरोज खान का विरोध कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसकी पीछे सिर्फ यही वजह है कि वह मुस्लिम हैं। इस बीच फिरोज खान को छात्रों के एक अन्य धड़े का समर्थन मिल रहा है।

7 नवंबर को नियुक्ति होने के बाद से फिरोज खान अभी तक यूनिवर्सिटी में क्लास नहीं ले पाए हैं। फिरोज खान का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान के डीन विंधेश्वरी मिश्रा का कहना है कि रजिस्ट्रार ऑफिस में जॉइनिंग के बाद से डॉ. फिरोज खान का कुछ पता नहीं है। चूंकि वह यूनिवर्सिटी नहीं आ रहे हैं ऐसे में कोई भी नहीं जानता है कि वह कहां हैं।

हालांकि, विभागाध्यक्ष ने मुझे बुधवार को बताया कि फिरोज अपने होमटाउन जयपुर गए हैं। इस तरह भी कुछ खबरें चल रही हैं कि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। यह सही नहीं है। फिरोज खान ने अपने विभागाध्यक्ष से कहा है कि वह अपने होमटाउन जा रहे हैं।

दो दिन पहले इस पूरे घटनाक्रम से हताश फिरोज खान ने उम्मीद जताई थी कि छात्र मान जाएंगे। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा था कि अपनी पूरी जिंदगी मैं संस्कृत पढ़ता रहा और मुझे कभी यह महसूस नहीं हुआ कि मैं मुस्लिम हूं लेकिन अब जब मैं पढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं अचानक ही यह मुद्दा उठ गया है।

इस बीच फिरोज खान के समर्थन में उतरे छात्रों ने यूनिवर्सिटी के लंका गेट से रविदास गेट तक मार्च किया। यह शांतिपूर्ण मार्च जॉइंट एक्शन कमेटी की तरफ से निकाला गया। इसमें एनएसयूआई, यूथ फॉर स्वराज और आइसा जैसे छात्र संगठन शामिल थे। छात्रों ने कहा कि यह मार्च पूर्व नियोजित नहीं था। छात्रों का कहना था कि यदि यह मुद्दा हल नहीं होता है तो वह बृहस्पतिवार से व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।