भारतीय जनता पार्टी टेलीविजन चैनलों पर विज्ञापन देने में सबसे आगे हो गई है। टीवी चैनलों पर विज्ञापन देने के मामले में बीजेपी ने नेटफ्लिक्स औऱ ट्रिवागो को भी पीछे हो गई है। पांच राज्यों में चुनाव को लेकर भाजपा जबरदस्त प्रचार करा रही है। इससे पहले टॉप पोजीशन पर विमल पान मसाला का कब्जा था। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 16 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में विमल को पीछे छोड़ते हुए भाजपा पहले पायदान पर काबिज हो गई है। इसमें सबसे खास बात है कि बीजेपी की प्रतिद्वंदी कांग्रेस टॉप 10 से ही बाहर है।
भाजपा के बाद अब नेटफ्लिक्स और ट्रिवागो का नंबर है। चौथे नंबर पर हिंदुस्तान यूनिलीवर है। इसके बाद संतूर साबुन, डेटॉल लिक्विड सोप, वाइप, कोलगेट डेंटल क्रीम, डेटॉल टॉयलेट सोप्स, अमेजन प्राइम वीडियो, रूप मंत्रा आयुष फेस क्रीम हैं। पिछले हफ्ते पार्टी दूसरे नंबर पर थी। पांच राज्यों के धुंआधार प्रचार के चलते बीजेपी सभी चैनलों पर नंबर वन हो गई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव हैं। इनमें से कुछ जगह पर वोटिंग हो चुकी है जबकि ज्यादातक जगहों पर मतदान होना है।
बीते सप्ताह भाजपा के विज्ञापन टीवी पर कुल 22,099 बार दिखाए गए। उसके बाद नेटफ्लिक्स के ऐड 12,951 बार दिखाए गए। तीसरे नंबर पर रही कंपनी ट्रिवागो के ऐड 12,795 बार टीवी पर दिखे। इसके बाद डेटॉल लिक्विड साबुन (9487), वाइप (9082), कोलगेट डेंटल क्रीम (8938), डेटॉल टॉयलेट साबुन (8633), अमेजन प्राइम वीडियो (8031) और रुप मंत्रा आयूर फेस क्रीम (7962) के विज्ञापन दिखाए गए।
टीवी चैनल पर बीजेपी के नंबर वन बनने पर डेन नेटवर्क के चेयरमैन आशीष भसीन ने कहा, अभी तो चुनावी सत्र शुरू हुआ है। असली उछाल तो लोकसभा चुनाव के दौरान देखने को मिलेगा। वहीं, ऐड कंपनी में काम कर रहे शख्स ने बताया, राजनीतिक पार्टी चुनाव के लिए क्रिएटिव और मीडिया एजेंसी को हायर करती हैं। अभी को देखते हुए लगता है कि कुछ बड़ा होने के संकेत हैं।