Bharat Bandh Today 2020: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के तहत कांजुरमार्ग स्टेशन पर पटरियों पर विरोध प्रदर्शन के कारण बुधवार सुबह मुंबई में मध्य रेलवे (सीआर) की उपनगरीय रेल सेवाएं कुछ हद तक प्रभावित हुईं। पुलिस ने बताया कि कम से कम 100 प्रदर्शनकारी सुबह आठ बजे रेलवे स्टेशन की पटरियों पर जमा हो गए और सीएसएमटी की ओर जाने वाली धीमी गति की कई ट्रेनों को रोक दिया।प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और राष्ट्रीय ध्वज लहराया।
बाद में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने वहां से हटा दिया और हिरासत में ले लिया।एक अधिकारी ने बताया कि व्यवधान के कारण सीआर लाइन पर ट्रेनें 10-15 मिनट देरी से चल रही हैं। सीआर के मुख्य पीआरओ शिवाजी सुतार ने कहा, ‘‘हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे ट्रेनों को न रोकें और उपनगरीय ट्रेनों के सुगम संचालन के लिए हमारा सहयोग करें।’’
बहुजन क्रांति मोर्चा सहित कई संगठनों ने हाल ही में पारित सीएए और प्रस्तावित एनआरसी के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया है।इस बीच, ठाणे शहर और आसपास के क्षेत्रों में बंद का कोई असर नहीं देखा गया।पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि ठाणे में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं और दुकानें और शैक्षणिक संस्थान खुले हैं।
Highlights
महाराष्ट्र के पुणे में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद का कोई विशेष प्रभाव नहीं दिखाई दिया।
शहर के कुछ क्षेत्रों में दुकानें बंद रहीं।पुलिस ने सारसबाग, स्वारगेट, गोलीबार मैदान, चंदन नगर और येरवडा में विरोध प्रदर्शन करने के लिए बहुजन क्रांति मोर्चा (बीकेएम) समेत विभिन्न संगठनों के 250 सदस्यों को हिरासत में लिया।स्वारगेट पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सारसबाग में बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया।’’ विशेष शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से कम से कम 250 सदस्यों को हिरासत में लिया गया।
इंदौर में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। शहर के बड़वाली चौकी, सदर बाजार, खजराना, जवाहर मार्ग, आजाद नगर रानीपुरा आदि क्षेत्रों में बंद का आंशिक असर दिखाई दिया। शहरी क्षेत्र में जनजीवन सामान्य दिनों की तरह ही रहा। इंदौर के कलेक्टर लोकेश जाटव ने बताया कि बंद को देखते हुए ऐहतियातन सभी क्षेत्रों में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी निगरानी कर रहे हैं।
बिहार के कई जिलों में सुबह से ही बंद को लेकर वामदलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं और सड़क जाम कर नारेबाजी प्रदर्शन कर रहे हैं।
झारखंड के चतरा में बामसेफ के सदस्यों ने भारत बंद के समर्थन में स्थानीय केसरी चौक को जाम कर दिया। घटना की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस ने जाम समर्थकों को हिरासत में ले लिया।
भारत बंद के मद्देनजर सभी राज्यों ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। राज्यों ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
भारत बंद के समर्थन में देहरादून में भी बंद रखने का आह्वान किया गया। शहर के काजी मुहम्मद अहमद कासमी ने लोगों से विरोधस्वरूप अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर शहर को पांच जोन और 11 सेक्टर में बांटा है।
जंतर-मंतर पर कार्यकर्ता तपन बोस ने कहा कि भारत और पाकिस्तान का शासक वर्ग एक जैसा है। हमारी सेनाएं भी एक जैसी हैं, उनकी सेना अपने लोगों को मारती है और हमारी सेना हमारे लोगों को मारती है, उनमें कोई अंतर नहीं है।
दिल्ली के जंतर मंतर पर एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
यूपी के फिरोजाबाद में भारत बंद के समर्थन में लगे पोस्टर को पुलिस ने हटवा दिया। बुधवार सुबह मुस्लिम बाहुल्य वाले इलाकों में दुकानें बंद रही। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिसबल को तैनात किया गया है।
सीएए, एनआरसी और ईवीएम के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से तथाकथित बंद पर मेरठ में एसएसपी अजय साहनी ने कहा है कि यहां कोई बंद नहीं है। जबरन बंद कराने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। शहर में अतिसंवेदनशील 18 जगहों चिह्नित किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि शहर ेमं सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं। दो कंपनी आरएएफ और दो कंपनी पीएसी को रिजर्व में रखा गया है।