Bharat Bandh 2024 ,Gramin Bharat Bandh, Kisan Andolan: किसानों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ का पंजाब में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा। पंजाब में रोडवेज की बसें सड़कों पर न उतरने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में आज सुबह कई जगहों पर किसानों ने बाजारों में घूम-घूमकर मार्केट बंद करवाए। जालंधर, लुधियाना में बंद का असर दिखाई दे रहा है जबकि अमृतसर में आम दिनों की तरह सड़कों पर ट्रैफिक मूवमेंट दिखाई दे रही है। किसान नेता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को अपने गांव सिसौली में पंचायत कर आगे की रणनीति बनाने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि वो केंद्र सरकार से बातचीत जारी रखेंगे। केंद्र सरकार उनपर बातचीत न करने का ब्लेम डालना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा बातें न मानने तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। यहां पढ़िए किसान आंदोलन से जुड़ी खबरें

Live Updates

Bharat Bandh Kisan Andolan 2024: किसानों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ से जुड़े सभी अपडेट्स आपको यहां मिलेंगे।

19:58 (IST) 15 Feb 2024
Bharat Bandh 2024 LIVE: हरियाणा के 7 जिलों में 17 फरवरी तक इंटरनेट सेवा बंद

Farmers Protest LIVE: हरियाणा सरकार ने सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक 17 फरवरी तक बढ़ाई

19:55 (IST) 15 Feb 2024
Bharat Bandh 2024 LIVE: गुरुवार को किसानों ने रोकी ट्रेन

Farmers Protest LIVE: गुरुवार को किसानों दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक सात स्थानों पर रेल की पटरियों पर बैठें। अब शुक्रवार को किसान भारत बंद करने वाले हैं।

19:52 (IST) 15 Feb 2024
Bharat Bandh 2024 LIVE: दो चरण की बातचीत बेनतीजा

Farmers Protest LIVE: आज होने वाली मीटिंग से पहले किसान नेताओं की सरकार के साथ दो दौर की बातचीत हो चुकी लेकिन कोई सहमति नहीं बनी है। इसीलिए किसानों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए 16 फरवरी को भारत बंद बुलाया है।

19:47 (IST) 15 Feb 2024
Bharat Bandh 2024 LIVE: चंडीगढ़ में वार्ता के लिए पहुंचे किसान नेता

Farmers Protest LIVE: किसान नेता सरकार से बातचीत के लिए चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में इन नेताओं की मीटिंग कृषि व किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के साथ होगी। किसान नेता सभी फसलों पर MSP की डिमांड कर रहे हैं।

Bharat Bandh 2024: किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद बुलाया है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारत बंद का असर देखने को मिल सकता है। किसान नेता राकेश टिकैत ने भारत बंद को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि यह ग्रामीण भारत बंद है। किसानों को अपने खेतों में नहीं जाना चाहिए।