भारत बंद, Bharat Bandh Today: अर्थशास्त्री और भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अपनी ही सरकार को एक बार फिर से चेताया है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में विपक्ष द्वारा बुलाये गये बंद पर स्वामी ने टिप्पणी की और कहा कि सरकार पेट्रोल की कीमतें इस स्तर तक ऊंची ना रख दे कि लोग विद्रोह पर उतर आएं। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में स्वामी ने आज कहा, ‘मुझे लगता है कि अर्थशास्त्र के मुताबिक व्यापक तौर पर पेट्रोल की कीमतें 40 रुपये होनी चाहिए, और किसी भी तरह से पीएम को पेट्रोलियम मंत्री को कहना चाहिए कि वे आर्थिक मामलों के मंत्रालय की तरह सोचे, ना कि पेट्रोलियम मंत्री की तरह, और उन्हें पेट्रोल की कीमतें इतनी ज्यादा नही रखनी चाहिए कि लोग विद्रोह के स्तर तक पहुंच जाएं।’
स्वामी ने पेट्रोल की कीमतों के अर्थशास्त्र को समझाते हुए कहा, “जब क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ती हैं तो ईंधन की कीमतें भी बढ़नी चाहिए ये माइक्रोइकोनॉमिक्स है, और मैं माइक्रोइकोनॉमिक्स के पक्ष में नहीं हूं, क्योंकि इसमें सिर्फ दो लोग (क्रेता और विक्रेता) शामिल होते हैं, लेकिन यहां पूरी अर्थव्यवस्था शामिल है, इसलिए ये मैक्रोइकोनॉमिक्स है।” बता दें कि सुब्रह्मण्यम स्वामी अपनी ही सरकार की कई आर्थिक नीतियों के आलोचक रहे हैं। स्वामी इससे पहले भी कह चुके हैं कि भारत में पेट्रोल 40 रुपये प्रति लीटर बिकनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि पेट्रोल की 40 से ज्यादा कीमतें जनता का शोषण है।
I feel that the macroeconomic price for petrol is Rs 40 and somehow the PM must ask the Petroleum Minister to think as a part of Economic Affairs Ministry& not as Petroleum minister and stop setting prices so high that people can go to the point of revolt: Subramanian Swamy, BJP pic.twitter.com/fwJ7b2lbmv
— ANI (@ANI) September 10, 2018
इधर महाराष्ट्र में आज पेट्रोल की कीमतें अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। परभणी में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें 89.97 रुपये तक पुहंच गई, जो भारत में सर्वाधिक है। परभणी जिला पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (पीडीपीडीए) के अध्यक्ष संजय देशमुख ने कहा कि पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर (89.97 रुपये) के आंकड़े को छूने के करीब है, जबकि सोमवार को डीजल की कीमत 77.92 रुपये हो गई। ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (एआईपीडीए) के प्रवक्ता अली दारुवाला ने बताया कि विभिन्न स्थानीय करों को जोड़कर महाराष्ट्र में कहीं और पेट्रोल की कीमत 88 रुपये और डीजल की कीमत 76 रुपये है।